Indian team: टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस बार वाइट बॉल की सीरीज खेली जानी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रंखला खेली जानी है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस हाई प्रोफाइल सीरीज के लिए टीम इंडिया (Indian team) ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
भारतीय सेलेक्टर्स इस दौरे के लिए काफी कड़े फैसले ले सकते है और कुछ खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर सकते है जबकि ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज (Australia ODI Series) में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा संभाल सकते हैं Indian team की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास ही रह सकती है. हाल ही में मीडिया ख़बरें आ रही थी कि बीसीसीआई (BCCI) चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास न लेने से काफी हैरान थी लेकिन खबर के तूल पकड़ने के बाद बीसीसीआई के वाइसप्रेसिडेंट ने इस खबर को ख़ारिज कर दिया था और उनके इस दौरे में खेलने की बात की थी बल्कि कप्तानी संभालने की बात भी कही थी.
जिसके बाद रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी करते हुए दिख सकते है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वो एकलौते वनडे फॉर्मेट में खेलते है और उनका लक्ष्य अब 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतना है.
ऋतुराज को भी मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में कुछ आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है ताकि वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार की जा सकें. ओपनिंग स्लॉट में रोहित शर्मा चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दिया जा सकता है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेला था जहाँ उनकी फॉर्म अच्छी नहीं थी. साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए उनको मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ भले ही खराब फॉर्म में है लेकिन उनके पास अफ्रीकी है इसलिए उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे में मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज.
नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।