Posted inIndia vs Australia

5 खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जिताया था खिताब, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से कट गया पत्ता

5 खिलाड़ी जिन्होंने Team India को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जिताया था खिताब, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से कट गया पत्ता

Team India: भारतीय टीम लंबे समय बाद वनडे सीरीज खेलने जा रही है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। यह सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से पहला कदम मानी जा रही है।

भारत ने अपना आखिरी वनडे असाइनमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में खेला था, जिसमें 9 मार्च को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल 5 खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से कटा पत्ता

5 खिलाड़ी जिन्होंने Team India को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जिताया था खिताब, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से कट गया पत्ता

भारत (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी दमदार प्रदर्शन किया था। इसी वजह से माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भी ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तानी के मोर्चे में भी बदलाव किया गया है और रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया है।

इस लेख में हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में स्क्वाड का हिस्सा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं।

ये 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India में नहीं हैं शामिल

1. हार्दिक पांड्या

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा थे। हार्दिक ने भारत के सभी 5 मैचों में हिस्सा लिया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक का नाम 15 सदस्यीय स्क्वाड में नहीं है। बता दें कि हार्दिक को एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान इंजरी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें कम से कम चार सप्ताह तक आराम करना होगा। इसी वजह से हार्दिक को नहीं चुना गया है।

2. रवींद्र जडेजा

बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने हैं। जडेजा की जगह अक्षर पटेल का चयन हुआ है। अक्षर भी जडेजा की तरह ही स्पिन ऑलराउंडर हैं। जड्डू को चैंपियंस ट्रॉफी में चुना गया था लेकिन इस बार नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि शायद वनडे टीम में अब जडेजा की जगह दोबारा ना बने।

3. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले थे। शमी ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) के पेस अटैक को लीड किया था। हालांकि, पिछले कुछ समय से इस तेज गेंदबाज को किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी शमी को नजरअंदाज कर दिया गया है।

4. ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे। हालांकि, पंत को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि मुख्य विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल खेल रहे थे। पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। हालांकि, इसके पीछे की वजह उनके दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है, जिससे वह रिकवर होने में लगे हुए हैं।

5. वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में नहीं चुने गए हैं। वरुण को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला था और फिर उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में भी खिलाया गया। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए वरुण को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, अक्षर, कृष्णा, पडीक्कल, जगदीशन….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!