पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इनके जाने के बाद भारतीय टीम को सीमित ओवरों में कोई भी ढंग का विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। एमएस धोनी न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी कीपिंग से भी मैच के नतीजे को बदलने में सक्षम थे। धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती थी।
इन दिनों एक 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी के बारे में यह कहा जाता है कि, ये खिलाड़ी आगामी समय में एमएस धोनी (MS Dhoni) को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकता है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में खेलते हुए एक बेहतरीन पारी खेली है और इस दौरान इन्होंने बेहतरीन शॉट्स खेले। इस दौरान इन्होंने कई गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक शॉट्स खेले।
MS Dhoni का उत्तराधिकारी माना जा रहा है ये खिलाड़ी!
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने जिन मानकों को स्थापित किया है वो आज तक अछूते हैं। लेकिन अब एक युवा खिलाड़ी के बारे में यह कहा जा रहा है कि, वो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए जल्द से जल्द खेलते हुए दिखाई देगा। हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 17 वर्षीय खिलाड़ी अभिज्ञान कुंडु हैं।
अभिज्ञान कुंडु अंडर-19 क्रिकेट टीम से बाहर निकले हैं और इन्होंने लगातार अंडर-19 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलते हुए विस्फोटक पारी खेली है।
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ चमके अभिज्ञान कुंडु

अंडर-19 क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले 17 वर्षीय खिलाड़ी अभिज्ञान कुंडु इस समय भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलते हुए मैच में शानदार बल्लेबाजी की। कुंडु ने यूथ ओडीआई में खेलते हुए 74 मैचों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस दौरान इन्होंने वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की। अभिज्ञान कुंडु एक विकेटकीपर हैं और उनकी कीपिंग स्किल भी बेहद ही शानदार है और इसी वजह से इनकी तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ की जाती है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें ब्रिस्बेन के मैदान में खेले गए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान ने तोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 225 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और 30.3 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 227 रन बनाए और 7 विकेटों से मैच को अपने नाम कर लिया।