Smriti Mandhana Fastest 100: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे इंडिया वूमेन बनाम ऑस्ट्रेलिया वूमेन (India Women vs Australia Women) मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ इतिहास रच दिया और हर किसी को चौंका दिया। तो आइए उनके इस दमदार पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Smriti Mandhana ने जड़ा फास्टेस्ट हंड्रेड
बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मुकाबले में 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया। लेकिन दूसरी छोर पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टिकी रहीं और उन्होंने 63 गेंद में 125 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 17 चौके और पांच छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 198.41 का रहा। इस दौरान उन्होंने महज 50 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज वनडे शतक है। चाहे वो पुरुष क्रिकेट टीम का हो या फिर महिला क्रिकेट का।
विराट कोहली का थोड़ा रिकॉर्ड
मालूम हो कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से पहले या रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ ही 52 गेंद में शतक जड़ने का कारनामा कर रखा था। हालांकि अब यह रिकॉर्ड स्मृति के नाम है।
आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी दोनों का जर्सी नंबर भी 18 ही है और दोनों ने एक ही टीम के खिलाफ कीर्तिमान स्थापित किया। अब देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में कोई और खिलाड़ी इस रिकार्ड को तोड़ पाएगा या फिर नहीं।
Fastest ODI hundreds for India 🤩
1. Smriti Mandhana – 50 balls vs AUS, 2025
2. Virat Kohli – 52 balls vs AUS, 2013#CricketTwitter #INDWvsAUSW pic.twitter.com/7pqu8wqmLP— Cricbuzz (@cricbuzz) September 20, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs PAK सुपर-4: कब, कहाँ और कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें? पूरी डिटेल्स यहां जानें
शतकों के मामले में भी रच दिया इतिहास
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) के खिलाफ मुकाबले में 125 रन बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया। वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनके नाम इस समय 13 शतक दर्ज हैं। मालूम हो कि उनसे ऊपर इस समय सिर्फ मैग लेलिन हैं, जिनके नाम 15 शतक दर्ज है।
मालूम हो कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इस सीरीज में तीन मैचों की तीन पारियों में 300 रन बनाने का कारनामा किया। उनका बेस्ट स्कोर 125 रन का रहा। उनका औसत 100 और स्ट्राइक रेट 138.24 का था। उन्होंने इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा।
कुछ ऐसा है स्मृति मंधाना का करियर
29 वर्षीय स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 108 मैचों की 108 पारियों में 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 47.92 और स्ट्राइक रेट 89.83 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर 136 का है। वो 6 बार नाबाद लौटी हैं और केवल तीन बार बिना खाता खोले आउट हुई हैं।