T20I series: पाकिस्तान के बाद अगर का चीर प्रतिद्वंदी किसी टीम को माना जाता है तो वह है ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया और भारत को कई महत्वपूर्ण मुकाबले में आमने-सामने देखा गया है। भारत-पाकिस्तान के बाद फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेलना बेहद पसंद है। फैंस दोनो टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत और गर्मजोशी वाले मैच का बेहद लुत्फ उठाते हैं।
अब फैंस एक बार फिर से दोनो टीमों को आपस में खेलते देख पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर में पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20I series) खेलना है। जिसमें सूर्यकुमार यावद और कोच गौतम गंभीर अपने पसंदीदा 8-8 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए कैसी होगी टीम इंडिया-
29 अक्टूबर से IND vs ENG T20I series का होगा आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ समय से प्रतिद्वंदी बनकर उभरे हैं। अब एक बार फिर से टी20 सीरीज (T20I series) के लिए आमने सामने होंगी। दरअसल अक्टूबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमों को अक्टूबर में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेला जाएगा तो वहीं टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से 08 नवंबर तक खेला जाएगा।
टी20 प्रारूप में दोनो टीमें आखिरी बार पिछले साल टी20 विश्व कप के सुपर 8 में दिखे थे जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस सीरीज के आगाज से पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर इसमें अपने पसंदीदा 8-8 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
सूर्य कुमार यादव के पसंदीदा खिलाड़ी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज में भारत मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते नजर आएंगे। सूर्या अगर इसमें कप्तान बनते हैं तो वह अपने 8 पसंदीदा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दे सकते हैं। जिनमें तिलक वर्मा, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव शामिल हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिलक, हार्दिक और ईशान के आईपीएल में मुंबई इंडियंस से नाता होने के कारण एक अलग ही रिश्ता है। तो वहीं जब से सूर्या कप्तान बने हैं उन्होंने संजू सैमसन को लगातार मौका दिया है। वह भी उनके दिल के बेहद करीब है। इसके अलावा उनकी दोस्ती रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव से बेहद खास है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे में इन 3 खिलाड़ियों को मिली थी जगह, लेकिन कप्तान गिल वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से निकाल रहे बाहर
गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोच गौतम गंभीर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देंगे। उम्मीदन वह वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी को इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाएंगे। गंभीर इन खिलाड़ियों को लगातार मौके देते दिखे हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: यह लेखक द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए किया शेड्यूल का ऐलान, 10 दिनों के अंतराल में खेले जाएंगे 6 मुकाबले