India Tour Of Australia 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 Series) क्रिकेट टीम के बीच जारी 3 वनडे मैचों की सीरीज में इस समय टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभालते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आगामी सीरीज में यह जिम्मेदारी एक अन्य खिलाड़ी संभालता नजर आने वाला है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जान लेते हैं और यह भी जानते हैं कि टीम इंडिया को अगली सीरीज किससे खेलनी है।
ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आ रहे थे। लेकिन अब यह जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर जाने वाली है। यानी सूर्यकुमार यादव अब हमें टीम इंडिया को लीड करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
29 तारीख से शुरू हो रही है सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी, जो कि 29 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेगी। इस सीरीज के मुकाबले क्रमशः 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। यह मुकाबले कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन के मैदान पर होंगे।
ये सभी खिलाड़ी खेलते आएंगे नजर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के साथ होने जा रही 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हमें टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव की लीडरशिप में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा करेंगे। मालूम हो कि जब लास्ट टाइम दोनों टीमों के बीच सीरीज हुई थी इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी।
4-1 से भारत ने मारी थी बाजी
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (India vs Australia) के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद खेली गई थी। यह सीरीज इंडिया में हुई थी और इस दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। भारत का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था। ऐसे में इस बार भी सूर्या से उम्मीद होगी कि वह अपने रिकॉर्ड को जारी रखें और भारत को चैंपियन बनाएं।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: इधर शुभमन गिल हुए फ्लॉप, उधर मिथुन मन्हास ने तय कर लिया अफ्रीका ODI सीरीज के लिए भारत का कप्तान