Posted inIndia vs Australia

भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की गूंज, पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी ने बढ़ाई टेंशन, 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के जीतने का ऐलान

India पर ऑस्ट्रेलिया की जीत की गूंज, पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी ने बढ़ाई टेंशन, 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के जीतने का ऐलान

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी ज्यादा चर्चा में है। इसकी बड़ी वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी है। इन दोनों ने कई महीने से टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन अब एक्शन में नजर आएंगे।

इसी वजह से फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। इस सीरीज की शुरुआत इसी महीने की 19 तारीख से होनी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का 19 अक्टूबर से होगा आगाज

India vs Australia

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 8 व्हाइट बॉल मैच खेलने हैं लेकिन सबसे पहले 3 वनडे मुकाबले होंगे। इन मुकाबलों को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के फर्स्ट स्टेप के रूप में भी देखा जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। इसके बाद, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे सिडनी में 25 अक्टूबर को होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे-19 अक्टूबर, पर्थ
  • दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर, एडिलेड
  • तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर, सिडनी

शुभमन गिल वनडे में संभालेंगे India की कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वनडे में शुभमन गिल का राज शुरू हो जाएगा, क्योंकि उन्हें ही टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी बरकरार रहेगी लेकिन चयन समिति ने बड़ा फैसला लिया और 2027 वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर गिल को ओडीआई में भी कप्तान बना दिया। इसी वजह से सीरीज में रोहित बतौर खिलाड़ी ही नजर आएंगे।

वहीं, शुभमन गिल पहली बार वनडे में कप्तानी करते दिखेंगे। उनके डिप्टी के रूप में श्रेयस अय्यर को चुना गया है, जो उपकप्तानी करते दिखेंगे। अय्यर को भी कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था लेकिन गिल बाजी मार गए। अब देखना होगा कि सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में शुभमन किस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को लीड करते हैं।

आरोन फिंच ने की वनडे सीरीज में India की हार की भविष्यवाणी

टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने India vs Australia वनडे सीरीज के नतीजे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। फिंच का मानना है कि आगामी वनडे सीरीज में करीबी मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से जीत हासिल करेगी।

आईसीसी डिजिटल से आरोन फिंच ने कहा,

“यह एक शानदार सीरीज़ होगी, भारत के खिलाफ हमेशा ऐसा ही होता है और मुझे लगता है कि विराट की वापसी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा। जब आप इसे कागज पर देखते हैं तो यह हमेशा एक महान लड़ाई होती है क्योंकि इनके बीच बराबरी की टक्कर है लेकिन मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगा। हालांकि, मुझे पूरा भरोसा नहीं है क्योंकि भारत एक बेहतरीन टीम है और यह सीरीज देखने लायक होगी।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।
India vs Australia वनडे सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होंगे?
India vs Australia वनडे सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट मैच के लिए Team India का हुआ ऐलान, अक्षर, कृष्णा, पडीक्कल, जगदीशन….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!