Posted inIndia vs Australia

अभिमन्यु (कप्तान), सरफ़राज़, ईशान, चहल, राणा..सितंबर में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Team India

Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर दोनो टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें दोनो टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर है। अब अगला मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है।

लेकिन इस सीरीज के बीच ही अब सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भी टीम सामने आ रही। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में टेस्ट मैचों के लिए भिड़ना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 17 सदस्यीय टीम (Team India) लगभग तय हो चुकी है। इस टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को थमाई जा सकती है। 

सितंबर में भारत के दौरे पर रहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

IND A vs AUS A

टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट के लिए भिड़ना है।

बता दें सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत के दौरे पर रहेगी। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs ENG A) की टीम सितंबर में 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलेंगी। जिसके लिए अब भारत ए की टीम सामने आ रही है। यह मैच भारतीय सरजमीं पर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Abhimanyu Easwaran को बनयाा जा सकता है कप्तान 

बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं। हालांकि अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन वह जल्द ही इंग्लैंड की धरती पर डेब्यू कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज के बाद घर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया जा सकता है। 

अभिमन्यु ने इससे पहले भी अनाधिकारिक टीम की कमान संभाली है। उन्होंने अभी हाल ही में हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी कप्तानी की थी। अगर अभिमन्यु के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.70 की औसत से 7841 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 233 रन रहा है।

यह भी पढ़ें: 6 महीने बाद न्यूजीलैंड से होने वाले 5 T20I के लिए शेड्यूल का ऐलान, सूर्या की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

इन खिलाड़ियों को मौका

इस अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, गेंदबाद युजवेंद्र चहल और हर्षित राणा को जगह मिल सकती है। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आपको खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं  हुई है लेकिन जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है। 

IND A vs AUS A टेस्ट का शेड्यूल

पहला मैच- 16-19 सितंबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 9:00 AM

दूसरा मैच- 23-26 सितंबर,  इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, 9:00 AM

IND A vs AUS A के लिए भारत की संभावित टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा,अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, युजवेंद्र चहल

Disclaimer: आगामी अनाधिकारिक टेस्ट मैच के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि ऐलान के बाद टीम कुछ ऐसी ही दिख सकती है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!