Team India Squad For Australia Series: इस समय हर किसी का ध्यान एशिया कप 2025 पर टिका हुआ है, क्योंकि इसके सभी मुकाबले काफी बेहतरीन हो रहे हैं और इंडियन टीम इसमें कमाल कर रही है। हालांकि इंडियन टीम को इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के टीम के साथ भी एक सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कई धुरंधरों को मौका दिया है और इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है श्रेयस अय्यर को। तो आइए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज और इस सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
बता दें कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच 16 सितंबर से दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज के दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने सीरीज के लिए 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया और उसे लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी है श्रेयस अय्यर को।
श्रेयस अय्यर को बनाया गया कप्तान
बता दें कि श्रेयस अय्यर साल 2024 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई भी रेड बॉल मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका दबदबा देखने को मिला है। इस वजह से फाइनली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही सीरीज के लिए उन्हें इंडिया ए का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और वही टीम को लीड करते नजर आने वाले हैं।
INDIA A SQUAD FOR THE 2 MULTI DAYS MATCHES VS AUSTRALIA A:
Iyer (C), Easwaran, Jagadeesan (WK), Sudharsan, Jurel (VC) (WK), Padikkal, Harsh Dubey, Badoni, Nitish, Kotian, Prasidh, Gurnoor, Khaleel, Suthar and Yash Thakur. pic.twitter.com/9SAqH2bs8d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 6, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर के अलावा ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर को मौका दिया है।
हालांकि इसके अलावा बोर्ड ने यह भी बताया है कि केएल राहुल और मोहममद सिराज दूसरे मैच के लिए स्क्वाड में जुड़ेंगे और मौजूदा स्क्वाड के दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंडिया ए का टेस्ट स्क्वाड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
नोट: केएल राहुल और मोहममद सिराज दूसरे मैच में जुड़ेंगे और मौजूदा स्क्वाड के दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ए का टेस्ट स्क्वाड: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली और लियाम स्कॉट।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए टेस्ट मैचों का शेड्यूल्ड
क्रम | मैच प्रकार | तिथि (आरंभ) | तिथि (समाप्ति) | समय (IST) | स्थान |
1 | पहला Unofficial Test | 16-सितंबर-25 (मंगलवार) | 19-सितंबर-25 (शुक्रवार) | सुबह 09:00–09:30 | लखनऊ |
2 | दूसरा Unofficial Test | 23-सितंबर-25 (मंगलवार) | 26-सितंबर-25 (शुक्रवार) | सुबह 09:00–09:30 | लखनऊ |
FAQs