Posted inIndia vs Australia

5 महीने बाद इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मेहनत का फल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर भेज सकते बुलावा

Australia

आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद भारत को कई देशों के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में उन खिलाड़ियों को इस सीरीज पर मौका मिल सकता है जिन्होंने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। आस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ होने वाले 3 वनडे सीरीज और 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज पर 4 ऐसे खिलाड़ियों को BCCI मौका देने जा रही है जिन्होंने IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। चलिए जानते हैं कौन हैं वो 4 खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है बुलावा

Australia

वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी युवा प्रतिभा से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी बने, उन्होंने 14 साल और 23 दिन की उम्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की।

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 38 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है और किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक है। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के लगाए, जो आईपीएल की एक पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों की बराबरी है। उन्होंने 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक है।

ये भी पढ़ें: भारत के ‘OPERATION SINDOOR’ से कांप गया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, मांगने लगा रहम की भीख

प्रियांश आर्य

प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 8 अप्रैल 2025 को मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है और किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज। भारतीयों में, वह सिर्फ यूसुफ पठान (37 गेंद) से पीछे हैं। उन्होंने कुछ अन्य महत्वपूर्ण पारियां भी खेलीं, जैसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 35 गेंदों पर 69 रन। 11 मैचों में उन्होंने 347 रन बनाए हैं।

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 31.40 की औसत और 180.46 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 55 गेंदों में 141 रन है, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके लगाए थे। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। उन्होंने 5 मैचों में 54 गेंदें फेंकी हैं और 9.66 की इकॉनमी से रन दिए हैं, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिल सकता है।

आयुष म्हात्रे

आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद भारत को कई देशों के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में उन खिलाड़ियों को इस सीरीज पर मौका मिल सकता है जिन्होंने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। आस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ होने वाले 3 वनडे सीरीज और 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज पर 4 ऐसे खिलाड़ियों को BCCI मौका देने जा रही है जिन्होंने IPL 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। चलिए जानते हैं कौन हैं वो 4 खिलाड़ी।

आईपीएल 2025 में आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए दिखे हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में पदार्पण करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल को 15 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3 मई को मात्र 25 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाया और ऐसा करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। इस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उन्होंने चार मैचों में खेलते हुए 40.75 की औसत और 185.23 के शानदार स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। उन्होंने दो बार 30 से अधिक का स्कोर भी किया है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में फिसड्डी साबित हुए ये 4 खिलाड़ी, लेकिन इसके बावजूद धोनी की CSK कर रही रिटेन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!