IND vs AUS ODI Series: इस समय हर कोई 19 अक्टूबर का इंतजार कर रहा है, क्योंकि 19 तारीख से भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (India vs Australia Odi Series) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
लेकिन सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही टीमों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बाद अब एक और स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
चोट की वजह से IND vs AUS सीरीज ये खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 फाइनल (Asia Cup 2025 Final) से पहले ही इंजर्ड हो गए थे और इस इंजरी की वजह से वह खेलते नजर नहीं आए थे। अभी भी वह क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और करीब एक-दो महीने क्रिकेट फील्ड से बाहर ही रह सकते हैं।
इसी कड़ी में अब उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) भी रुल्ड आउट हो गए हैं। ग्रीन को साइड सोर्नेस (बगल में दर्द) हुई है, जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज से आउट हो गए हैं।
मार्नस लाबुशेन को मिला है मौका
कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) के इंजर्ड होकर बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की किस्मत चमक गई है और उन्हें स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। मोस्ट प्रोबेबली अब वह प्लेइंग 11 में भी दिखाई दे सकते हैं। तो देखना होगा कि वह कैसा इंपैक्ट डालेंगे। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी टैलेंट की खान हैं और ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं।
🚨 Cameron Green has been ruled out of India ODIs due to side soreness. Australia rope in Marnus Labuschagne as replacement #AUSvIND pic.twitter.com/dCci9GWkor
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 17, 2025
यह भी पढ़ें: 14 रन पर आउट रोहित शर्मा, 1 छक्का और 16 चौके की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए 123 रन
कुछ ऐसा है लाबुशेन और ग्रीन का करियर
कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 31 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में उन्होंने 43.44 की औसत और 89.57 की स्ट्राइक रेट से 782 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 118 रनों का रहा। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। यही नहीं बल्कि 25 पारियों में कुल 20 बल्लेबाजों का शिकार भी किया। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 33 रन देकर 5 विकेट है।
वहीं दूसरी और मार्नस लाबुशेन की बात करें तो उन्होंने 66 वनडे मैचों की 58 पारियों में 1871 रन बना रखे हैं। उन्होंने 34.64 की औसत और 83.56 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उन्होंने दो शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 124 रनों का है। इस दौरान 16 पारियों में उन्होंने 10 विकेट भी ले रखे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 39 रन देकर 3 विकेट है।
19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा मैच
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच शुरू होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 19 तारीख को पर्थ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:00 से शुरू हो जाएगा। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह मैच कौन सी टीम जीतेगी।