Posted inIndia vs Australia

हार्दिक-पंत के बाद ये 5 दिग्गज खिलाड़ी भी भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से बाहर, सभी लौटेंगे अपने घर

After Hardik-Pant, these 5 veteran players will also be out of the India-Australia ODI series, all will return home.

India vs Australia Odi Series: हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे दो स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही वनडे सीरीज (India vs Australia 2025 Odi Series) के लिए मौजूद नहीं है और अब इसी कड़ी में इन दोनों के बाद पांच अन्य खिलाड़ी भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो आइए एक-एक करके सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

यह पांच खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

India vs Australia Odi Series
India vs Australia Odi Series

दरअसल, जो पांच खिलाड़ी सीरीज से बाहर हुए हैं वह ऑस्ट्रेलिया के हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से पहले से ही सीरीज से बाहर हैं और अब इसी कड़ी में उनके बाद स्टार ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन भी रुल्ड आउट हो गए हैं। ग्रीन को साइड सोर्नेस यानी बगल में दर्द हुआ है, जिस वजह से वह बाहर हो गए हैं और उनकी वजह मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

सिर्फ यही दो नहीं बल्कि बाकि के तीन खिलाड़ी कुछ-कुछ मैचों से बाहर हुए हैं। एडम ज़म्पा पिता बनने वाले हैं, जिस वजह से वह पहले वनडे मैच के लिए अवेलेबल नहीं हैं। वहीं एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी की वजह से पहला मुकाबला मिस करेंगे और जोश इंग्लिश काल्फ इंजरी की वजह से शुरुआती 2 वनडे मैचों में नहीं रहेंगे। इन खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उन्होंने स्क्वाड में कुछ अन्य खिलाड़ी जरूर शामिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… टीम में वापसी करते ही गरजा ईशान किशन का बल्ला, टी20 अंदाज में जड़ दिए 173 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

18 खिलाड़ियों को दी है टीम में जगह

इन तमाम खिलाड़ियों के सभी मैचों के लिए मौजूद नहीं रह पाने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड 18 मेंबर कर दिया है और इसमें मिशेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, जोश फिलिप, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

यह भी पढ़ें: 14 रन पर आउट रोहित शर्मा, 1 छक्का और 16 चौके की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए 123 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!