India vs Australia Odi Series: हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे दो स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होने की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही वनडे सीरीज (India vs Australia 2025 Odi Series) के लिए मौजूद नहीं है और अब इसी कड़ी में इन दोनों के बाद पांच अन्य खिलाड़ी भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो आइए एक-एक करके सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
यह पांच खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

दरअसल, जो पांच खिलाड़ी सीरीज से बाहर हुए हैं वह ऑस्ट्रेलिया के हैं। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से पहले से ही सीरीज से बाहर हैं और अब इसी कड़ी में उनके बाद स्टार ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन भी रुल्ड आउट हो गए हैं। ग्रीन को साइड सोर्नेस यानी बगल में दर्द हुआ है, जिस वजह से वह बाहर हो गए हैं और उनकी वजह मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।
सिर्फ यही दो नहीं बल्कि बाकि के तीन खिलाड़ी कुछ-कुछ मैचों से बाहर हुए हैं। एडम ज़म्पा पिता बनने वाले हैं, जिस वजह से वह पहले वनडे मैच के लिए अवेलेबल नहीं हैं। वहीं एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी की वजह से पहला मुकाबला मिस करेंगे और जोश इंग्लिश काल्फ इंजरी की वजह से शुरुआती 2 वनडे मैचों में नहीं रहेंगे। इन खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि उन्होंने स्क्वाड में कुछ अन्य खिलाड़ी जरूर शामिल किए हैं।
🚨 AUSTRALIA IN BIG TROUBLE IN ODIs vs INDIA 🚨
– Pat Cummins ruled out.
– Cameron Green ruled out.
– Josh Inglis ruled out of the first 2 ODIs.
– Adam Zampa not available for the 1st ODI.
– Alex Carey not available for the 1st ODI. pic.twitter.com/MrP8KA0CT8— Johns. (@CricCrazyJohns) October 17, 2025
18 खिलाड़ियों को दी है टीम में जगह
इन तमाम खिलाड़ियों के सभी मैचों के लिए मौजूद नहीं रह पाने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड 18 मेंबर कर दिया है और इसमें मिशेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, जोश फिलिप, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, एससीजी।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: 14 रन पर आउट रोहित शर्मा, 1 छक्का और 16 चौके की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए 123 रन