IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच जारी है। इस सीरीज में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होना है, जहां पर अभी तक भारत ने कोई भी मैच नहीं खेला है।
सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि इसके बाद, दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया, जिसके कारण सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
IND vs AUS तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा में बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इसके बाद, मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में कंगारुओं ने अपना दम दिखाया और भारतीय टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी। वहीं, कल होबार्ट में भारत ने पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी की।
टॉस हारने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और बल्लेबाजी में वाशिंगटन सुंदर नायक साबित हुए। अर्शदीप ने 3 विकेट झटके, जबकि सुंदर ने 23 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली।
IND vs AUS टी20 सीरीज के शेष दो मैचों में नहीं नजर आएंगे कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में मिली जीत के बाद, टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया और कुलदीप यादव को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। यानी अब कुलदीप गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में होने वाले शेष दो मैचों के लिए स्क्वाड में नहीं नजर आएंगे। कुलदीप को तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया गया था और उनकी जगह आए वाशिंगटन सुंदर ने दोनों हाथों से मौके को लपका और मैच विनिंग पारी खेली।
अब कुलदीप यादव भारत आकर इंडिया ए के स्क्वाड को ज्वाइन करेंगे, जो दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने में व्यस्त है। कुलदीप 6 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में नजर आएंगे। कुलदीप को IND vs AUS टी20 सीरीज के स्क्वाड से रिलीज करने का फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए लाल गेंद से खेलने का समय प्रदान करने के लिए लिया गया है।
कुलदीप के बाद इन 2 खिलाड़ियों को भी IND vs AUS टी20 सीरीज के बीच से किया गया रिलीज
IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए कुलदीप यादव के बाद 2 और खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, ये दो खिलाड़ी टीम इंडिया से नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रैविस हेड और तेज गेंदबाज सीन एबॉट को शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए रिलीज किया है, ताकि एशेज की तैयारी हो सके।
ट्रैविस हेड शील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते नजर आएंगे और सोमवार से शुरू हो रहे चौथे राउंड में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक हेड ने खुद ही फैसला किया कि वो भारत के खिलाफ सीरीज के शेष दो टी20 खेलने के बजाय, शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेंगे।
वहीं, बात करें तो सीन एबॉट की तो उन्हें पहले ही सिर्फ शुरूआती 3 मैचों के लिए ही चुना गया था। अब एबॉट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में विक्टोरिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स से जुड़ेंगे। तनवीर सांघा को भी रिलीज किया गया है लेकिन वह चौथे टी20 से पहले दोबारा स्क्वाड से जुड़ जाएंगे।
FAQs
IND vs AUS टी20 सीरीज के शेष दो मैच कब खेले जाने हैं?
IND vs AUS टी20 सीरीज से कुलदीप यादव के अलावा किन 2 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है?
यह भी पढ़ें: होबार्ट में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या ने चौथे टी20 से बाहर करने का कर लिया फैसला