Posted inIndia vs Australia

सिडनी ODI के बाद विराट कोहली ने फैंस को साफ-साफ बताया, कब तक खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

सिडनी ODI के बाद Virat Kohli ने फैंस को साफ-साफ बताया, कब तक खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

Virat Kohli Statement On Retirement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच भारतीय फैंस के लिए सुखदायी साबित हुआ, क्योंकि इसमें कई अच्छी चीजें हुईं। जहां एक तरफ भारत को जीत मिली, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) भी फॉर्म में आ गए।

रोहित शर्मा ने नाबाद शतक जड़ा, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी नाबाद रहकर अर्धशतक जड़ा और अपनी शानदार पारी के बाद यह भी बताया कि वो अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो डक के बाद Virat Kohli के बल्ले से निकले रन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो डक के बाद Virat Kohli के बल्ले से निकले रन

विराट कोहली (Virat Kohli) की 7 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापसी हुई थी। फैंस को काफी उम्मीदें थी कि कोहली अपने बल्ले से रनों का अंबार लगाएंगे और आलोचकों के मुंह पर तमाचा जड़ने का काम करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और कोहली पर्थ और एडिलेड में खेले गए वनडे मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह विराट पहली बार अपने करियर में लगातार दो वनडे में शून्य पर आउट हुए।

हालांकि, सिडनी में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन आए और वह अपने पुराने अंदाज में दिखे। हालांकि, पारी की शुरुआत में जब कोहली ने पहला रन बनाया तो क्राउड ने जोर से शोर मचाया और विराट भी हल्का सा जश्न मनाते नजर आए। इसके बाद, उन्होंने रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया और फिर अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने रोहित के साथ 168 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 74 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली ने खास चीज को लेकर जताई खुशी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में खुलकर बात की और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने पर खुशी भी जाहिर की। विराट ने कहा,

“आपने भले ही लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली हो, लेकिन यह खेल हमेशा आपको कुछ नया सिखाता है। (पहले दो मैचों में डक बनाने के सन्दर्भ में कहा)। मैं अगले कुछ दिनों में 37 साल का होने वाला हूं, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए (चेज करते समय) मेरा हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन निकलता है।”

“रोहित के साथ एक बड़ी और मैच जिताने वाली साझेदारी करना अच्छा लगा। मुझे लगता है कि शुरुआत से ही हमने मैच की स्थिति को अच्छी तरह समझा, और यही बात हम दोनों (जोड़ी के रूप में) हमेशा अच्छी तरह करते आए हैं। अब शायद हम सबसे अनुभवी जोड़ी हैं, लेकिन जब हम युवा थे, तब भी हमें पता था कि बड़ी साझेदारी करके हम विपक्ष से मैच छीन सकते हैं।”

2027 वर्ल्ड कप खेलने का Virat Kohli ने दिया हिंट

माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। कोहली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की और इंटेंसिटी दिखाई, उससे कहीं नहीं लगा कि वो अभी जल्दी रिटायर होने वाले हैं। मैच से पहले कोहली से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर भी बातचीत करते नजर आए थे। बाद में वॉर्नर ने कमेंट्री के दौरान बताया कि उन्हें लगता है कि कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

ऐसे में अब पूरी संभावना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) शायद दो साल बाद होने वाला वनडे वर्ल्ड कप टारगेट कर रहे हैं और इसी वजह से संन्यास के मूड में नहीं हैं। हालांकि, उन्हें खुद को गेम टाइम देने के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेलना पड़ सकता है। देखना होगा कि कोहली इसको लेकर क्या फैसला लेते हैं।

FAQs

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में कितने रन बनाए?
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 74 रन बनाए।
विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर क्या कहा?
विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर सिडनी वनडे के बाद कुछ नहीं कहा और ऐसा लगता है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप को टारगेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS, STATS: मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड्स, रोहित-कोहली साथ में ऐसे करने वाले बने दुनिया के पहले पार्टनर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!