Posted inIndia vs Australia

पर्थ ODI के साथ ही एडिलेड वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, कुलदीप, सिराज, केएल…..

Along with the Perth ODI, Team India's playing XI for the Adelaide ODI has been revealed, Gill, Kuldeep, Siraj, KL...

Team India Playing 11 Adelaide ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। 23 अक्टूबर, सुबह 9:00 से एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे मैच की शुरुआत होगी और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन पहले मुकाबले की तुलना में अलग नजर आ सकती है। तो आइए एक बार प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।

सेकंड मैच में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है Team India

Team India Playing 11 Adelaide ODI
Team India Playing 11 Adelaide ODI

दरअसल, पहले वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम दो स्पिन बॉलिंग और चार पेस बोलिंग ऑप्शंस के साथ मैदान पर उतरी। लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) 3 पेसर्स और तीन ही स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव जो कि पहले मैच में खेलते नजर नहीं आए वह प्लेइंग 11 में एंट्री कर सकते हैं। हालांकि उनकी एंट्री की वजह से नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इस वजह से हो सकता है बदलाव

बता दें कि पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। पर्थ पर तेज गेंदबाज काफी कहर ढ़ाते हैं। जबकि एडिलेड ओवल में जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है। वैसे-वैसे स्पिनर्स भी गेम में अपना जलवा बिखरने लगते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काबू में करने के लिए तीन स्पिनर्स दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। मगर उम्मीद कुछ ऐसा ही होने की है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. विमेंस वर्ल्ड कप के बीच लेडी सहवाग का धमाका, 35 गेंदों पर जड़ दिया शतक, भारत देश का झंडा किया ऊँचा

एडिलेड वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

लास्ट एडिलेड वनडे मैच में भारत को मिली थी जीत

बताते चलें कि एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच लास्ट टाइम साल 2019 में मुकाबला खेला गया था। इस दौरान भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम ने आखिरी लम्हों में जाकर मुकाबला अपने नाम किया था। इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीता था।

इंडिया ने इस मैच को चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी। दरअसल, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विराट कोहली विराट ने 112 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली और टीम को विजई बनाया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में कमबैक किया और एक-एक से उसे बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। लास्ट मैच मेलबर्न में खेला गया और इसे भी इंडिया ने जीत लिया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।


FAQs

एडिलेड वनडे मैच की शुरुआत कब होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड वनडे मैच की शुरुआत 23 अक्टूबर, सुबह 9 बजे से होगी।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…. मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से दिया चयनकर्ता अजीत अगरकर को जवाब, 1-2 नहीं रणजी में चटका डाले 7 विकेट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!