Team India – आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज शुरू होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई है। और इस टीम इंडिया (Team India) में दो ऐसे नाम शामिल हुए हैं, जिनकी कहानियां पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। जिसमें एक हैं मुंबई की एक ऐसी खिलाड़ी, जिनके पिता सोसायटी कैंपस में सब्जी बेचकर घर चलाते हैं, और दूसरी हैं उत्तराखंड की खिलाड़ी है, जो किसान की बेटी होकर भी आज भारतीय महिला क्रिकेट की बड़ी पहचान बन चुकी हैं। कौन है ये दोनों खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में किस किस का नाम है शुमार आइये जानते है।
संघर्ष से सितारा बनीं राधा यादव
दरअसल, अप्रैल 2000 में मुंबई में जन्मीं राधा यादव का बचपन बेहद तंग हालातों में गुजरा। उनका परिवार 225 स्क्वायर फीट के छोटे से घर में रहता था और पिता सब्जी बेचकर गुजर-बसर करते थे, लेकिन राधा ने इन्हीं हालातों के बीच सोसायटी के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया। फिर कोच प्रफुल्ल नाइक ने उनके हुनर को पहचाना और 12 साल की उम्र से उन्हें ट्रेनिंग दी।
Also Read – एशिया कप 2025 से बाहर होने के बाद चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, इस टीम में मिली जगह
इसके बाद राधा ने 2015 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा और 2018 में टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई। याद दिला दे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 डेब्यू करने वाली राधा ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम योगदान दिया।
🚨 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮’𝘀 𝘀𝗾𝘂𝗮𝗱 𝗳𝗼𝗿 𝗢𝗗𝗜 𝘀𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻𝘀𝘁 𝗔𝘂𝘀𝘁𝗿𝗮𝗹𝗶𝗮 𝗮𝗻𝗻𝗼𝘂𝗻𝗰𝗲𝗱
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Pratika Rawal, Harleen Deol, Deepti Sharma, Jemimah Rodrigues, Renuka Singh Thakur, Arundhati Reddy, Richa Ghosh (WK), Kranti…
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 19, 2025
किसान की बेटी स्नेह राणा का रिकॉर्ड
वहीं दूसरी ओर, उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने अपने करियर में गज़ब का संघर्ष और दमखम दिखाया है। बता दे किसान परिवार से आने वाली स्नेह ने हाल ही में मल्टी-टीम ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया। साथ ही उन्होंने 15 विकेट लेकर साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की कैथ्रीन फिट्जपैट्रिक द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
इसके अलावा, स्नेह ने टीम इंडिया (Team India) भी अपने नाम किया और महिलाओं की ODI त्रिकोणीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनीं। ऐसे में यह उपलब्धि किसान की बेटी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सफल सीरीज के बाद अब BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है। और इस टीम इंडिया (Team India) की यह स्क्वॉड दिखाती है कि क्रिकेट में केवल टैलेंट मायने रखता है, न कि परिवार की पृष्ठभूमि। क्यूँकि सब्जी बेचने वाले की बेटी राधा और किसान की संतान स्नेह आज राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन चुकी हैं। तो वहीं दोनों की कहानियां उन युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है –
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, रिचा घोष, क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया और स्नेह राणा।