Posted inIndia vs Australia

अकेले 4 कंपनी के मालिक के बेटे का डेब्यू, तो ईशान-गायकवाड़-पाटीदार का कमबैक, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया फ़ाइनल

अकेले 4 कंपनी के मालिक के बेटे का डेब्यू, तो ईशान-गायकवाड़-पाटीदार का कमबैक, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया फ़ाइनल

Team India Predicted Squad For Australia T20I Series: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होनी है, जो अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, इसके बाद भारत की अगली टी20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर  में है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। भारत को व्हाइट बॉल मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरान करना है, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच भी शामिल हैं।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 14 अक्टूबर को वनडे सीरीज के पहले मैच से होगी। वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी। इसके बाद, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और चौथा मैच क्रमशः 2 और 6 नवंबर को होबार्ट व गोल कॉस्ट में होना है। इसके बाद, सीरीज का पांचवां व आखिरी टी20 मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

भारतीय टीम का आगामी शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। ऐसे में कई प्रमुख खिलाड़ियों के लिए हर सीरीज खेलना संभव नहीं होगा। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और टीम से बाहर चल रहे कुछ युवा खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके पिता 4 कंपनी के मालिक हैं।

सचिन के बेटे का हो सकता है ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए चयन

अकेले 4 कंपनी के मालिक के बेटे का डेब्यू, तो ईशान-गायकवाड़-पाटीदार का कमबैक, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया फ़ाइनल

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक जबरदस्त बिज़नेसमैन भी हैं। वह कई कंपनी चलाते हैं, जिसमें एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (एसआरटीएसएम), एसआरटी10 एथलीजर प्राइवेट लिमिटेड, “तेंदुलकर” और “सचिन” रेस्टोरेंट और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मुख्य रूप से शामिल हैं। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी होनहार खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है और घरेलू क्रिकेट में अर्जुन कई बार अपनी चमक बिखेर चुके हैं।

भारतीय टीम को भी एक ऐसे बाएं हाथ के खिलाड़ी की तलाश है, जो तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेता हो। ये दोनों ही खूबी अर्जुन तेंदुलकर के पास हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

इन खिलाड़ियों का भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए हो सकता है कमबैक

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब कॉम्बिनेशन बनाने की तलाश भी शुरू हो चुकी है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा, जिसके कारण कुछ ऐसे प्लेयर्स भी वापसी कर सकते हैं जो टीम इंडिया से बाहर चले रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में शतक बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार की वापसी हो सकती है। वहीं ईशान किशन को भी विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है। ईशान काफी समय से बाहर चल रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

नोट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लेखक ने अपनी पसंद से स्क्वाड का चयन किया है, यह BCCI द्वारा नही घोषित किया गया है। ऐसे में मूल स्क्वाड इससे अलग भी हो सकता है। 

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कब से शुरू होनी है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में कितने मैच खेले जाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: RCB Fans के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास से की वापसी, अब देश के लिए खेलेगा 2026 T20 World Cup

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!