Posted inIndia vs Australia

अर्शदीप-रिंकू की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर, मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल

Arshdeep and Rinku included, these 2 players dropped, Team India's playing XI finalized for the second T20 in Melbourne.

Team India’s Playing 11 For Second T20I vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में हमें अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन उनकी एंट्री की वजह से दो अन्य खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। तो आइए एक बार टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।

अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह की हो सकती है एंट्री

मालूम हो कि अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह भारत के दो बेहतरीन टी20 खिलाड़ी हैं। रिंकू ने अपने फिनिशिंग एबिलिटी से इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है। वहीं अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी से इंडिया को कई बार जीत दिला चुके हैं और इस समय भारत (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लीडिंग विकेट टेकर भी हैं।

हाल ही में जब दोनों को कैनबरा टी20 मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था, तो कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या को काफी बैकलेस का सामना करना पड़ा था। इस वजह से दोनों को मौका दिया जा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों को होना पड़ेगा बाहर

Team India's Playing 11 For Second T20I vs Australia
Team India’s Playing 11 For Second T20I vs Australia

अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह की टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में एंट्री की वजह से बिना किसी देरी हर्षित राणा और कुलदीप यादव को बाहर होना पड़ेगा। अर्शदीप हर्षित के जगह खेलते नजर आएंगे। वहीं कुलदीप की जगह हमें रिंकू सिंह खेलते दिखाई दे सकते हैं।

बता दें कि रिंकू अपने बैटिंग एबिलिटी से टीम इंडिया को रन बनाकर तो मैच जीता ही सकते हैं। साथ ही साथ वह जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से भी मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं और उन्होंने इंडिया को अपनी गेंदबाजी से भी पहले मुकाबले जीता रखे हैं।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने पहुंचे विराट कोहली का गरजा बल्ला, 24 चौके-1 छक्के से बना दिए 173 रन

बाकि की प्लेइंग 11 रहेगी सैम

हर्षित राणा और कुलदीप यादव के ड्रॉप होने के बाद बाकि के सभी खिलाड़ी एस इट ईस रहेंगे, जो पहले मैच में खेलते नजर आए थे। ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा कि इंडिया (Team India) दूसरे मैच में जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं। मालूम हो कि पहला मैच बारिश के कारण कंप्लीट नहीं हो सका था और बेनतीजा रहा था।

मेलबर्न टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

मेलबर्न टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबोर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मिथुन मन्हास ने भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए उठाया ऐतिहासिक कदम, दुनिया में पहली बार दिखेगा ऐसा अजूबा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!