Team India Squad For Australia T20 Series: 29 अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के चैंपियन खिलाड़ी को इस स्क्वाड में जगह नहीं दिया गया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे स्क्वाड में मौका नहीं मिला है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिला है मौका

दरअसल, जो खिलाड़ी एशिया कप 2025 में खेलते नजर आया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही टी20 सीरीज में खेलते नजर नहीं आएगा वो हार्दिक पांड्या हैं। भारत के स्टार फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में नहीं चुने गए हैं और टीम इंडिया को उनकी काफी कमी भी खल सकती है, क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो कभी भी गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदल सकते हैं।
हार्दिक ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अपनी गेंदबाजी व बल्लेबाजी से कई मैचों में जीत दिलाई है। जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई प्रोफेशनल बैटर बैटिंग कर रहा हो वहीं गेंदबाजी में वह पूरे गेंदबाज दिखते हैं। यानी वह एक खिलाड़ी के अंदर दो खिलाड़ी हैं।
इतिहास रचने के इरादे से उतरी टीम इंडिया
भले ही स्क्वाड में हार्दिक पांड्या नहीं हैं। लेकिन बाकि के सभी 16 खिलाड़ी एक से बढ़कर एक हैं और यह सभी ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराकर इतिहास रचने की कोशिश करते नजर आएंगे। क्योंकि हाल ही में हुए वनडे सीरीज में इंडिया (Team India) को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार का बदला भारतीय टीम टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को सफा चट करके लेना चाहेगी।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी। यह मुकाबले कैनबरा, मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जाएंगे। बताते चले कि दोनों टीमों के बीच लास्ट टी20 सीरीज साल 2023 में हुई थी। इस दौरान इंडिया (Team India) ने 4-1 से बाजी मारी थी।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।