Posted inIndia vs Australia

AUS W vs IND W: भारतीय छोरियों ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया का घमंड किया चकनाचूर, पहले ODI में 3 विकेट से हराया

IND W vs AUS W

AUS W vs IND W: भारतीय महिला टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पर दोनो टीमों के बीच कई मैच खेले जा रहे हैं। इस दौरे पर भारत की लड़कियां धमाल मचा रही हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम का घमंड तोड़ते हुए टीम को वनडे मैच में 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। आज भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUS W vs IND W) के बीच वनडे मैच खेला गया।

इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो ने ही अपना काम बखूबी निभाया जिस कारण टीम को पहले वनडे मैच में ही जीत हासिल हुई।

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

Team India W

दरअसल मौजूदा समय में भारतीय महिला ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। भारतीय महिला ए और ऑस्ट्रेलिया महिला ए (AUS W vs IND W) टीम के बीच 3 अनाधिकारिक टी20, 3 अनाधिकारिक वनडे और एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज से 3 अनाधिकारिक वनडे मैच की आरंभ हुआ था। जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। भारत की छोड़ियों ने कंगारू टीम को मजा चखाते हुए 3 विकेट से मैच को अपने नाम किया।

आगे बढ़ने से पहले बता दें कि दोनो टीमों के बीच इससे पहेल 3 अनाधिकारिक टी20 मैच खेला गया था। इन तीनो ही मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी। ऑस्ट्रेलिया टीम से मिली इस करारी शिकस्त के बाद अब भारतीय टीम फॉर्म में आ रही है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का फेवरेट होने की सज़ा भुगत रहा ये खिलाड़ी, इसी कारण के चलते गंभीर नहीं दे रहे टेस्ट टीम में मौका

कुछ ऐसा था मैच का हाल

भारतीय महिला ए और ऑस्ट्रेलिया महिला ए (AUS W vs IND W) टीम के बीच खेले गए इस वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी  के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर खेल भी नहीं पाई और 47.5 ओवर में ही 214 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। इस 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही आसानी से ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

यस्तिका भाटिया ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल सका। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने भी 36 रन बनाकर उनका साथ दिया। भारतीय टीम ने यह मैच 8 ओवर शेष रहते ही मैच खत्म कर दिया। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए और मैच को 3 विकेट से अपने नाम किया।

राधा यादव ने चटकाए 3 विकेट

इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की कमान गेंदबाज राधा यादव को सौंप है। उन्होंने इस मैच में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के 3 विकेट झटके। उनके इस कारनामे के बाद कंगारू टीम जैसे लड़खड़ा गई है। राधा ने 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तान ताहलिया मैकग्राथ का विकेट चटकाया इसके बाद उन्होंने सियाना जिंजर और एला हेवर्ड विकेट निकाला। राधा के अलावा तितास साधु और मिन्नु मणि ने भी 2-2 विकेट लेकर मैच की दिशा बदली।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में फॉर्म में चल रहे इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलने वाली जगह, कोच गंभीर नहीं करते इन्हें पसंद

FAQs

राधा यादव ने ऑस्ट्रेलिया के विकेट चटकाए?
राधा यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लिए।
इस मैच में कितने अर्धशतक बने हैं?
इस मैच में 3 अर्धशतक बने हैं, 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और एक भारतीय खिलाड़ी ने जड़ा।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!