Posted inIndia vs Australia

Australia A tour of India 2025: शेड्यूल, डेट, टाइम, वेन्यू, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, दोनों की 15-15 सदस्यीय टीम और प्लेइंग इलेवन

Australia A tour of India 2025: Schedule, Date, Time, Venue, Live Streaming, Weather, 15-member squad and playing XI for both

Australia A tour of India 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय की दो आर्क राइवल हैं। जब भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है काफी मजेदार होता है। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहे है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इंडिया दौरे पर आने वाली है, जहां वो इंडिया ए के साथ सीरीज खेलती नजर आएगी। तो आइए इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भारत दौरे पर आ रही है ऑस्ट्रेलिया ए की टीम

Australia A tour of India 2025
Australia A tour of India 2025

बता दें कि सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को भारत दौरे (Australia A tour of India 2025) पर आना है, जहां उसे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो मल्टी डे मैच और तीन वनडे मैच खेलने हैं। मल्टी डे मैचों की शुरुआत 16 सितंबर से होगी। वहीं वनडे मैचों की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। ज्ञात हो कि यह सीरीज 16 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलने वाली है। इस सीरीज के मुकाबले लखनऊ और कानपुर में खेले जाएंगे।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैचों का पूरा शेड्यूल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर भारत की ए टीम के साथ पहले दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलेगी, जो कि 16 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगा। पहला मैच 16 से 19 सितंबर के बीच वहीं दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर के बीच होगा।

यह दोनों मुकाबले इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में सुबह 9:00 से खेले जाएंगे। वहीं बात करें वनडे मैचों की तो वो सभी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होंगे। पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

क्रम मैच प्रकार तिथि (आरंभ) तिथि (समाप्ति) समय (IST) स्थान
1 पहला Unofficial Test 16-सितंबर-25 (मंगलवार) 19-सितंबर-25 (शुक्रवार) सुबह 09:00–09:30 (IST) लखनऊ
2 दूसरा Unofficial Test 23-सितंबर-25 (मंगलवार) 26-सितंबर-25 (शुक्रवार) सुबह 09:00–09:30 (IST) लखनऊ
3 पहला Unofficial ODI 30-सितंबर-25 30-सितंबर-25 सुबह 09:00 (IST) कानपुर
4 दूसरा Unofficial ODI 3-अक्टूबर -25 3-अक्टूबर -25 सुबह 09:00 (IST) कानपुर
5 तीसरा Unofficial ODI 5-अक्टूबर-25 5-अक्टूबर -25 सुबह 09:00 (IST) कानपुर

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच की लाइव स्ट्रीम

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने जा रहे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसकी स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर हो सकती है।

  • लाइव स्ट्रीम: जिओ हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का हिस्सा होकर भी बाहर रहेंगे ये 3 नाम, नहीं मिलेगा एशिया कप में खेलने का मौका

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच वेदर रिपोर्ट

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ए की टीमों के बीच पहले दो फर्स्ट क्लास मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह मुकाबले 16 सितंबर से 26 सितंबर तक चलेंगे। इस दौरान लखनऊ में बारिश के काफी ज्यादा आसार हैं। 16 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक लगातार बारिश होने के आसार हैं। हालांकि दूसरे फर्स्ट क्लास मैच के दौरान जो कि 23 से 26 सितंबर के बीच खेला जाएगा, उस समय धूप खिले रहने की संभावना है।

वहीं बात करें हम वनडे मैचों की तो वो मुकाबले कानपुर में खेले जाएंगे और कानपुर में भी बारिश की संभावना है। वनडे मैचों की तारीख 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर है। 30 सितंबर के दिन कानपुर में धूप खिले रहेगी। हालांकि हल्के-फुल्के बादल देखने मिल सकते हैं। वहीं अक्टूबर में 3 तारीख को थोड़े ज्यादा बादल रहने की संभावना है। 5 तारीख को खिली धूप दिख सकती है।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

इंडिया ए का टेस्ट स्क्वाड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर।

नोट: केएल राहुल और मोहममद सिराज दूसरे मैच में जुड़ेंगे और मौजूदा स्क्वाड के दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा।

इंडिया ए का संभावित वनडे स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ईशान ईशान, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद शमी, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, आर साई किशोर और तनुष कोटियन।

ऑस्ट्रेलिया ए का टेस्ट स्क्वाड: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली और लियाम स्कॉट।

ऑस्ट्रेलिया ए का वनडे स्क्वाड: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड और कैलम विडलर

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11

इंडिया ए की टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11: अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीसन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), हर्ष दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद।

इंडिया ए की वनडे की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, तनुष कोटियन, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, खलील अहमद और तुषार देशपांडे।

ऑस्ट्रेलिया ए की टेस्ट की संभावित प्लेइंग 11: कैम्पबेल केलावे, जैक एडवर्ड्स, नाथन मैकस्वीनी, आरोन हार्डी, जोश फिलिप, कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, टॉड मर्फी, लांस मॉरिस, जेवियर बार्टलेट और फर्गस ओ’नील।

ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे की संभावित प्लेइंग 11: हैरी डिक्सन, जेक फ्रेज़र-मैकगर्क, जैक एडवर्ड्स, मैकेंज़ी हार्वे, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, विल सदरलैंड, लियाम स्कॉट, टॉड मर्फी, तनवीर संघा और टॉम स्ट्रैकर।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए लास्ट सीरीज

बता दें कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लास्ट मैच बीते साल के अंत में खेला गया था। अक्टूबर-नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले गए थे और इन दोनों ही टेस्ट मैचों में इंडिया ए की टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उम्मीद है कि इस बार इंडियन टीम सभी हारों का बदला ले सकती है।

FAQs

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कितने वनडे मैच खेले जाएंगे?

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच कितने टेस्ट मैच होंगे?

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो ऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज की शुरुआत कब होगी?

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज की शुरुआत 16 सितंबर से पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच के साथ होगी।

यह भी पढ़ें: Barbados Royals vs Saint Lucia Kings, Match Prediction in hindi: पॉवर प्ले और 20 ओवर में होगा कितना स्कोर, किस टीम को मिलेगी जीत? सबकुछ जानें

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!