Posted inIndia vs Australia

टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मार्श (कप्तान), हेजलवुड, जम्पा, स्टोइनिस…..

Team India के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मार्श (कप्तान), हेजलवुड, जम्पा, स्टोइनिस.....

Australia T20I Squad: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जब भी मुकाबला होता है, फैंस की दिलचस्पी बढ़ जाती है। इन दोनों ही टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में बहुत ही कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली है।

वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के पास कुछ दमदार खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह भी रहता है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने वाली है। इस बीच इनके बीच मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले जाएंगे।

Team India की मेजबानी करेगा ऑस्ट्रेलिया

Team India के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मार्श (कप्तान), हेजलवुड, जम्पा, स्टोइनिस.....

दरअसल, भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। पिछली बार भी टीम इंडिया (Team India) ही ऑस्ट्रेलिया गई थी लेकिन तब इनके बीच सिर्फ 5 टेस्ट खेले गए थे। वहीं, इस बार सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जबकि टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहला टी20 कैनबरा में खेलना है। वहीं, 31 अक्टूबर को दूसरा टी20 मेलबर्न में होगा। इसके बाद, तीसरा मैच होबार्ट में 2 नवंबर को खेलेगा। टी20 सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में होगा।

भारत के खिलाफ T20I सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड किया घोषित

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए 7 अक्टूबर को अपने स्क्वाड घोषित कर दिए। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 सीरीज (पहले दो मैच) के अलग-अलग स्क्वाड घोषित किए हैं। हालांकि, दोनों की ही कमान मिचेल मार्श को सौंपी गई है। टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 14 खिलाड़ियों का ही चयन किया है। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टी20 स्क्वाड में नहीं सिलेक्ट किया गया है। वह एशेज की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड में नजर आ सकते हैं।

नाथन एलिस और जोश इंग्लिस की Team India के खिलाफ हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया की पिछली टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज नाथन एलिस नहीं खेले थे। एलिस की पत्नी गर्भवती थी और अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से एलिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया था। हालांकि, अब एलिस को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पहले दो मैचों के लिए चुना गया है।

वहीं विकेटकीपर जोश इंग्लिस की वापसी भी हुई है। इंग्लिस पिंडली की चोट का शिकार हो गए थे। इसी वजह से कुछ समय से बाहर थे लेकिन अब फिट होकर भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

ग्लेन मैक्सवेल का Team India के खिलाफ नहीं दिखेगा जलवा

ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मैक्सवेल की कलाई में चोट लग थी, जिसके कारण वह तीनों मैच से बाहर हो गए थे। वहीं, अब टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए भी मैक्सवेल उपलब्ध नहीं थे। अब देखना होगा कि यह दिग्गज खिलाड़ी आखिरी के तीन टी20 तक फिट हो पाएगा या नहीं।

टीम इंडिया के खिलाफ पहले 2 टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का 14 सदस्यीय स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला टी20 29 अक्टूबर कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर मेलबर्न
तीसरा टी20 2 नवंबर होबार्ट
चौथा टी20 6 नवंबर गोलकोस्ट
पांचवां टी20 8 नवंबर ब्रिस्बेन

नोट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज के सभी पांचों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होंगे।

FAQs

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 कब खेलना है?
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेलना है।
Team India के खिलाफ टी20 सीरीज के कितने मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड घोषित हुआ है?
Team India के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड घोषित हुआ है।

यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!