Australia ODI Squad: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक बार फिर से टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों टीमें पिछली बार पांच टेस्ट के लिए द्विपक्षीय सीरीज में टकराई थी। इसके बाद, इनके बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी मुकाबला हुआ था।
टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से बाजी मारी थी और भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर कर दिया था। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था।
3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया से भिड़ेगा Australia
ऑस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन अब एक बार फिर उसे अपने घर पर टीम इंडिया का स्वागत करना है। इस बार टेस्ट मुकाबले नहीं, बल्कि व्हाइट बॉल के मैच खेले जाने हैं, जिसमें 3 वनडे मुकाबले भी शामिल हैं। इन मैचों को लेकर काफी ज्यादा हाइप है, क्योंकि माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की यह फेयरवेल सीरीज भी हो सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज (India vs Australia ODI Series) की शुरू पर्थ में 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले पहले वनडे से होगी। इसके बाद, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाना है। वहीं, इस सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन नहीं आएंगे नजर
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान 7 अक्टूबर को कर दिया। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन उसमें नियमित कप्तान पैट कमिंस और प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल नहीं है। कमिंस अपनी इंजरी से रिकवर कर रहे हैं और उनकी वापसी की उम्मीद एशेज में की जा रही है। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर मिचेल मार्श संभालते नजर आएंगे।
वहीं, मार्नस लाबुशेन को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। लाबुशेन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी पिछली कुछ पारियों में रन बनाए हैं लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों में से मार्नस लाबुशेन के साथ-साथ सीन एबॉट, आरोन हार्डी और मैथ्यू कुहनेमन को भी भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
मिचेल स्टार्क समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों की हुई Australia की वनडे टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया को अपनी पिछली वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से भारतीय टीम के खिलाफ उसने कुछ अहम खिलाड़ियों को वापस बुलाया है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भी वापसी हुई है, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में अपना आखिरी वनडे खेला था। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट भी अपनी चोट से फिट होकर वापसी कर रहे हैं।
मिच ओवेन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी चुना गया था लेकिन वह कन्कशन का शिकार हो गए थे और इसी वजह से टी20 के साथ-साथ वनडे मुकाबलों से भी बाहर हो गए थे। अब वह फिर से वनडे टीम में चुने गए हैं और उनके पास डेब्यू का मौका होगा। वहीं जोश इंग्लिस भी अपनी चोट से ठीक होकर वापस आ गए हैं।
विकेटकीपर एलेक्स कैरी पर्थ में पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स के लिए खेलेंगे, लेकिन आखिरी दो वनडे मैचों के लिए वापसी करेंगे, जबकि रेनशॉ ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद 2022 के बाद पहली बार वनडे टीम में लौटे हैं।
भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
🚨 AUSTRALIA ODI SQUAD vs INDIA 🚨
Marsh (C), Starc, Hazelwood, Head, Bartlett, Carey, Connolly, Dwarshuis, Ellis, Green, Inglis, Owen, Renshaw, Short, Zampa. pic.twitter.com/1uvOqzIIdI
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2025
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
समय (भारतीय समयानुसार)
|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ | सुबह 9 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | एडिलेड | सुबह 9 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी | सुबह 9 बजे |