Australia Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के अंतिम 2 टी20 मुकाबलों के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने नई टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में आईपीएल की सबसे नामचीन टीमों में से एक पंजाब किंग्स (PBKS) के 2 या 4 नहीं बल्कि 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
लास्ट दो मैचों के लिए किया गया टीम का ऐलान

एशेज सीरीज की तैयारी के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लगभग हर मैच के लिए अलग-अलग टीम का ऐलान करते नजर आ रही है। इसी कड़ी में उसने अंतिम दो मैचों के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इस बार स्क्वाड में 14 खिलाड़ियों के बजाय 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये सभी 15 खिलाड़ी टैलेंट की खान हैं।
पंजाब किंग्स के इन 7 खिलाड़ियों को मिला है चांस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में 7 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो पंजाब किंग्स के लिए कभी न कभी खेल चुके हैं। या हालियां आईपीएल सीजन में उस टीम का हिस्सा रहे थे। बता दें कि इसमें सबसे पहला नाम ग्लेन मैक्सवेल का है, जो कि कई आईपीएल सीजन इस टीम के लिए खेलते नजर आए। वहीं बाकि के अन्य खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट और मिशेल ओवेन हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट और मिशेल ओवेन के अलावा स्क्वाड में टिम डेविड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, तनवीर संघा और महली बियर्डमैन का नाम शामिल है। ऐसे में अब देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
कमबैक करने के इरादे से आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी यह सीरीज इस समय 1-1 के बराबरी पर है। इसका पहला टी20 मैच बारिश के वजह से धुल गया था। मगर दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंडिया को मात दी। इसके बाद भारत ने कमबैक किया और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को मुँह की खानी पड़ी।
ऐसे में अब चौथा मैच उम्मीद से काफी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इंडिया जीत के रथ पर सवार रहने की कोशिश करेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रयास वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी हराने का होगा। ज्ञात हो कि इस सीरीज के लास्ट दो मैच 6 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे।
अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: बेन मैकडरमोट।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 सीरीज का लास्ट मैच कब खेला जाएगा?
यह भी पढ़ें: गोल्ड कोस्ट और गाबा टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित, RCB से खेले 2 तो KKR से खेल चुके 7 खिलाड़ियों को मौका