IND vs AUS Perth ODI: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर टीम इंडिया की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच पिछले कुछ सालों में प्रतिद्वंदिता का स्तर काफी बढ़ा है। इसी वजह से इनके बीच टक्कर काफी जबरदस्त होती है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल खेलने हैं।
सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जानी है इसी वजह से सभी का ध्यान उस पर है। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ (Perth ODI) में होनी है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच Perth ODI से वनडे सीरीज का होगा आगाज
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ काफी समय बाद अपने घर पर वनडे सीरीज खेलनी है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि टीम इंडिया के पास जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उसी वजह से एक धमाकेदार सीरीज की उम्मीद की जा रही है।
दोनों के बीच पर्थ में 19 अक्टूबर को पहला वनडे (Perth ODI) मुकाबला होगा। इसके बाद, सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा। वहीं, तीसरा व आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।
Perth ODI से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड से कई प्रमुख खिलाड़ी हुए बाहर
भारत के खिलाफ पर्थ वनडे (Perth ODI) से पहले ऑस्ट्रेलिया की काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले जो स्क्वाड घोषित किया था, उसमें विकेटकीपर जोश इंग्लिस, लेग स्पिनर एडम जम्पा और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का नाम भी शामिल था। हालांकि, इंग्लिस अपनी इंजरी से उबर न पाने के कारण पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं।
वहीं, जम्पा भी पर्थ वनडे में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनकी पत्नी दोबारा मां बनने वाली है। इसी वजह से उन्होंने पितृत्व अवकाश लिया है। वहीं, ग्रीन को बाजू में दर्द की समस्या हुई है। इसी वजह से वो अब पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में Perth ODI से पहले 3 नए खिलाड़ी हुए शामिल
जोश इंग्लिस, एडम जम्पा और कैमरन ग्रीन की अलग-अलग कारणों से गैरमौजूदगी ने ऑस्ट्रेलिया की पर्थ वनडे से पहले चिंता बढ़ा दी। हालांकि, अब इनके स्थान पर 3 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। इंग्लिश के स्थान पर जोश फिलिपे आए हैं। वहीं, जम्पा के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमन को जगह मिली है। जबकि ग्रीन के रिप्लेसमेंट के रूप में मार्नस लाबुशेन आए हैं।
Perth ODI के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क
इन 11 खिलाड़ियों के साथ Perth ODI में नजर आ सकती है ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में बदलाव के बाद प्लेइंग 11 को लेकर काफी माथापच्ची जारी है लेकिन हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं, जो खेलते नजर आ सकते हैं। इस प्लायंग 11 को ऑस्ट्रेलिया की इस साल की बेस्ट भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें बल्लेबाजी में गहराई के साथ-साथ ऑलराउंडर के होने से गेंदबाजी में भी काफी विकल्प और वैरायटी है।
कप्तान मिचेल मार्श के साथ ओपनिंग में ट्रेविस हेड का नजर आना तय हैं। वहीं, नंबर 3 पर स्पिन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को मौका मिल सकता है। इसके बाद, नंबर 4 पर हमें मार्नस लैबुशेन के नजर आने की उम्मीद है। इसके बाद, 5 पर मैथ्यू रेनशॉ और फिर विकेटकीपर जोश फिलिपे हो सकते हैं। नंबर 7 पर मध्यम पेस ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को चुना जा सकता है।
इसके बाद तेज गेंदबाजी विभाग में जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को मौका मिलने की उम्मीद है। ये तीनों ही बल्लेबाजी में भी योगदान देने में सक्षम हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में मैथ्यू कुहनेमन का खेलना लगभग तय है।
पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन