Posted inIndia vs Australia

अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह बदली अपनी 15 सदस्यीय टीम, जम्पा, ब्रेडमैन, फिलिपे, मैक्सवेल…..

Australia has completely changed its 15-member squad for the last two T20 matches, including Zampa, Bradman, Philippe, Maxwell...

Australia Cricket Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के अंतिम दो टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया नई टीम का ऐलान

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

बता दें कि भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलनी है। इसके लिए अभी से ही प्रिपरेशन शुरू कर दी गई है और इस प्रिपरेशन के तहत शुरुआती 3 मैचों के बाद कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

लास्ट दो मैचों के लिए काफी हद तक एक फ्रेश टीम नजर आ रही है। इस टीम में 14 के बजाय 15 खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। हालांकि इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी अभी भी मिशेल मार्श के ही कंधों पर है।

मिशेल मार्श की अगुआई में खेलेंगे ये खिलाड़ी

भारत के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों में मिशेल मार्श की अगुआई में जो 14 खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं उनमें जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है।

हालांकि सिर्फ यही खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एक खिलाड़ी को स्टैंडबाई के तौर पर भी टीम का हिस्सा बना रखा है और वह खिलाड़ी हैं बेन मैकडरमोट। तो अब देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी अंतिम दो टी20 मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि इस समय यह सीरीज एक-एक की बराबरी पर खड़ी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले बड़ा धमाका! केएल राहुल का इस टीम में ट्रेड, नई फ्रेंचाइजी के सीधे नए कप्तान

अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: बेन मैकडरमोट।

कमबैक के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के वजह से धुल गया था। लेकिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में अब तीसरे टी20 मुकाबले में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है।

ऐसे में इस सीरीज का चौथा मैच उम्मीद से काफी ज्यादा रोमांचक होगा, क्योंकि चौथा मैच जीतने वाली टीम सीरीज में आगे आ जाएगी और अगर वह लास्ट मैच भी जीत जाती है तो सीरीज अपने कब्जे में कर लेगी। बताते चलें कि इस सीरीज के लास्ट दो मैच 6 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे।

FAQs

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 सीरीज का लास्ट मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी20 सीरीज का लास्ट मैच 08 नवंबर को ब्रिस्बेन खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hong Kong Sixes टूर्नामेंट के लिए 7 भारतीय खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान, दिनेश कार्तिक कप्तान, अश्विन उपकप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!