Posted inIndia vs Australia

सितंबर में 3 ODI के लिए भारत आ रही ऑस्ट्रेलिया टीम, 2 मुकाबले चंडीगढ़, तो 1 दिल्ली में होगा मैच

IND vs AUS

Australia Team: भारत और इंग्लैंड (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अब समापन हो चुका है। भारतीय टीम  (Team India) ने इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है। इस रोचक सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ना है।

इस वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) भारत के दौरे पर रहेगी। सितंबर में खेली जाने वाले यह सीरीज चंडीगढ़ और दिल्ली के मैदान पर संपन्न होगी।  साथ ही इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम सामने आ रही है तो आईए जानते हैं कब खेली जाएगी यह सीरीज-

सितंबर में भारत के दौरे पर रहेगी Australia Team

IND W vs AUS W

सोमवार  को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी टेस्ट मैच का आखिरी दिन था। भारत ने आखिरी दिन मैच पलटकर ओवल में जीत दर्ज की। इस सीरीज के बाद भी भारतीय टीम (Team India) को कई सीरीज खेलना है। भारतीय पुरुष टीम के साथ ही आने समय में भारतीय महिला टीम का शेड्यूल भी काफी व्यस्त होने वाला है।

सितंबर में महिला टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई (Australia Team) टीम भारत के दौरे पर रहेगी।  सीरीज का पहला और दूसरा मैच 14 और 17 सितंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में खेला जाना है। इसके बाद तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल जाएगा। जिसके लिए अभी से ही टीम तैयार है।

दोनो टीमों के लिए अहम होगी सीरीज

सितंबर में होने वाली यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम दोनो के लिए ही काफी अहम होने वाली है। दरअसल ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसके तुरंत बाद महिला विश्व कप का आयोजन है। 30 सितंबर से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। तो विश्व कप के नजरिए से यह बेहद महत्वपूर्ण सीरीज होगी। इस सीरीज में दोनो टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी ताकि वह एक आत्मविश्वास के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में उतरे। बता दें इससे पहले भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर थी जहां पर भारत की शेरनियों ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, 48 वर्षीय दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

IND W vs AUS W का शेड्यूल

पहला वनडे- 14 सितंबर, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, नई चंडीगढ़

दूसरा वनडे- 17 सितंबर, महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, नई चंडीगढ़

तीसरा वनडे- 20 सितंबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम

स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, श्री चरणी, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया, तेजल हसबनिस

Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की संभावित टीम है। इसके लिए बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, सिर्फ 9 वनडे मैच खेले दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी कमान

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!