Australia vs India, 1st ODI MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर भारत की मेजबानी को तैयार है। दोनों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। कई साल बाद भारतीय टीम की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया व्हाइट बॉल की सीरीज के लिए कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में होना है। आइए इस मैच को लेकर प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड और इंजरी संबंधी जानकारी बताते हैं।
Australia vs India, पहले वनडे का मैच प्रीव्यू
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज रविवार, 19 अक्टूबर से पर्थ में होना है। दोनों ही टीमों के बीच वनडे में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। टीम इंडिया कई महीनों बाद, वनडे फॉर्मेट में खेलती नजर आएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी।
Australia vs India, 1st ODI डिटेल्स
- मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
- मैच नंबर: 1
- स्टेडियम: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- तारीख: 19 अक्टूबर
- समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे
Australia vs India, ODI में हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे में 152 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 84 और भारत ने 58 मैच जीते हैं। वहीं, 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में साफ़ तौर पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। हालांकि, दोनों के बीच पिछले 5 वनडे के नतीजों पर गौर करें तो टीम इंडिया 3-2 से आगे है।
Australia vs India, 1st ODI पिच रिपोर्ट
पर्थ स्टेडियम को वाका ग्राउंड का मॉडर्न रिप्लेसमेंट माना जाता है। इस मैदान को बने हुए बहुत ज्यादा साल नहीं हुए हैं। हालांकि, यहां की कंडीशंस भी काफी हद तक वैसी ही रहती हैं, जैसी वाका में रहती थीं, क्योंकि इस मैदान पर ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने मैदान से ली गई हैं। ऐसे में यहां भी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
इस मैदान पर अभी तक 6 वनडे हुए हैं, जिसमें से सिर्फ 1 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा साबित होता है। पर्थ स्टेडियम में अब तक खेले गए वनडे मुकाबलों के आधार पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी का 171 है।
पर्थ में वनडे में सबसे बड़ा टोटल 259 का है, वहीं सबसे छोटा टोटल 140 है। इस मैदान पर चेज होने वाला हाईएस्ट स्कोर 185/6 हैं। वहीं, सफलतापूर्वक डिफेंड होने वाला सबसे कम स्कोर 259 है।
Australia vs India, 1st ODI के दौरा कैसा रहेगा पर्थ का मौसम
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 19 अक्टूबर को होने वाले वनडे मैच के दिन पर्थ का मौसम थोड़ा गड़बड़ रह सकता है, क्योंकि इस दिन सुबह बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश होने की संभावना के कारण दोनों टीमें टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती हैं। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
Australia vs India, 1st ODI लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ वनडे का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। हालांकि, इन पर मैच का लुत्फ़ लेने के लिए फैंस को अपनी जेब ढीली करनी होगी। फ्री में लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। हालांकि, यह सिर्फ फ्री डिश पर उपलब्ध होगा।
Australia vs India, 1st ODI इंजरी अपडेट
पर्थ में होने वाले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की तरफ से किसी भी खिलाड़ी के इंजर्ड होने की खबर नहीं है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को पूर्व में घोषित किए गए स्क्वाड में 3 बदलाव करने पड़े हैं। जोश इंग्लिस, एडम जम्पा और कैमरन ग्रीन की जगह जोश फिलिपे, मैथ्यू कुहनेमन और मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है।
Australia vs India, 1st ODI के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क
Australia vs India, 1st ODI के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
FAQs
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ वनडे कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ स्टेडियम में अब तक कितने वनडे हुए हैं?