Posted inIndia vs Australia

Australia vs India, 2nd ODI MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया रखेगी दबदबा कायम या भारत करेगी पलटवार? प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट

Australia vs India

Australia vs India, 2nd ODI MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त बना ली।

अब सभी की नजर दूसरे वनडे पर है। चलिए आपको इस मुकाबले की जानकारी, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड और इंजरी संबंधी डिटेल्स बताते हैं।

Australia vs India, 2nd ODI मैच प्रीव्यू

Australia vs India, 2nd ODI मैच प्रीव्यू

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार, 23 अक्टूबर को खेला जाना है। दूसरा मुकाबला सीरीज के नतीजे के लिहाज से काफी अहम है। अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलेगी तो उसके पास 2-0 की अजेय बढ़त हो जाएगी, वहीं टीम इंडिया को जीत मिली तो फिर सीरीज निर्णायक मैच तक पहुंच जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाएंगी।

Australia vs India, 2nd ODI डिटेल्स

  • मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत  
  • मैच नंबर: 2
  • स्टेडियम: एडिलेड ओवल
  • तारीख:  23 अक्टूबर 
  • समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे 

Australia vs India, ODI में हेड टू हेड आंकड़े

वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ हेड टू हेड में पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 153 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 85 में जीत हासिल की है। वहीं, टीम इंडिया को 58 में जीत मिली है। जबकि 10 वनडे का कोई नतीजा नहीं निकला है।

Australia vs India, 2nd ODI पिच रिपोर्ट

एडिलेड ओवल के मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए काफी जबरदस्त माना जाता है। यहां के ग्राउंड का आकर भी स्क्वायर ऑफ द विकेट शॉट खेलने के लिए काफी अनुकूल है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मदद मिल सकती है लेकिन उसके लिए भी कंडीशंस देखनी होंगी। बल्लेबाजों को यह मैदान काफी रास आता है। वहीं, स्पिन गेंदबाजों के लिए भी यहां की पिचें मददगार होती हैं।

इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर अभी तक 94 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहले बालाजी करने वाली टीम ने 49 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच जीते हैं। यहां पर पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 225 है। वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 197 है। एडिलेड में वनडे का सबसे बड़ा टोटल 369/7 है और सबसे छोटा टोटल 70/10 है।

अगर एडिलेड में सबसे बड़े लक्ष्य चेज की बात की जाए तो यह 303/9 का है। वहीं, अगर सफलतापूर्वक डिफेंड किए गए सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो यह 140 है।

Australia vs India, 2nd ODI वेदर रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ में खेला गया वनडे बारिश से प्रभावित रहा। इसी वजह से कई बार खेल रोकना पड़ा, जिससे फैंस का मजा किरकिरा हुआ। हालांकि, 23 अक्टूबर को एडिलेड में मौसम सुहाना रहने वाला है और बारिश की संभावना नहीं है। दिन की शुरुआत में बादल छाए रहेंगे लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा ये कम हो जाएंगे। अधिकतम तापमान लगभग 19 °C तथा न्यूनतम तापमान लगभग 8 °C रहने की संभावना है।

Australia vs India, 2nd ODI लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड वनडे का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। फ्री में लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। हालांकि, यह सिर्फ फ्री डिश पर उपलब्ध होगा।

Australia vs India, 2nd ODI इंजरी अपडेट

एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे से पहले अगर इंजरी अपडेट की बात करें तो टीम इंडिया के खेमे से कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिस दूसरे वनडे का भी हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह अपनी इंजरी से अभी तक रिकवर नहीं हो पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात यह है कि एलेक्स कैरी और एडम जम्पा एडिलेड वनडे के लिए स्क्वाड से जुड़ जाएंगे।

Australia vs India, 2nd ODI के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, एलेक्स कैरी, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेज़लवुड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा

भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल

Australia vs India, 2nd ODI के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

FAQs

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा वनडे कब और कहां खेला जाना है?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है।
एडिलेड वनडे कितने बजे से शुरू होगा?
एडिलेड वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: दूसरे ODI के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव, एडिलेड में इस इलेवन के साथ खेलने को तैयार कंगारु

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!