Posted inIndia vs Australia

सितंबर में 3 वनडे के लिए भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया, 16 सदस्यीय दल में 10 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल

Australia will tour India for 3 ODIs in September, 10 uncapped players included in the 16-member squad

India A vs Australia A Odi Series: लास्ट ईयर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और वहां पर उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इंडिया का दौरा करने वाली है और वो भारत में भारत की टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी।

दोनों टीमों के बीच सितंबर के महीन में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 10 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अभी तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

Australia से सितंबर में भिड़ेगी टीम इंडिया

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ए टीम (Australia A Team) इस साल इंडिया के दौरे पर आने वाली है, जहां वो भारत की जूनियर टीम यानी इंडिया ए (India A) के साथ 3 लिस्ट ए मैच खेलते दिखाई देगी। इन मैचों की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है।

इस सीरीज का पहला मैच पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा मैच 03 अक्टूबर और तीसरा मैच 05 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के तीनों मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान अगस्त के अंत या फिर सितंबर के शुरुआत में ही कर सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़ करते नजर आ सकते हैं कप्तानी

Ruturaj Gaikwad

मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो गया है, जिस वजह से बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने जा रही सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को ही सौंप सकती है। इस सीरीज में उनकी अगुआई में कई युवा और कई बेहतरीन प्लेयर्स खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि सभी नजरें अनकैप्ड प्लेयर्स पर रहने वाली है, क्योंकि यह उनकी पहली इंटरनेशनल लिस्ट ए सीरीज होगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान

इन अनकैप्ड प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलियाई ए टीम (Australia A Team) के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के स्क्वाड में बीसीसीआई जिन 10 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका दे सकती है उनमें शशांक सिंह, आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, यश दयाल और दिग्वेश राठी का नाम शामिल है।

दरअसल, इन युवा खिलाड़ियों ने रिसेंट कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि बोर्ड इन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), शशांक सिंह, आयुष म्हात्रे, रिंकू सिंह, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, रजत पाटिदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, तनुष कोटियान, आवेश खान, खलील अहमद, यश दयाल और दिग्वेश राठी।

ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे मैच: 30 सितंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
  • दूसरा वनडे मैच: 03 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
  • तीसरा वनडे मैच: 05 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया ए के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम ए के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि कुछ ऐसी ही टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिख सकती है।

यह भी पढ़ें: 6 महीने बाद न्यूजीलैंड से होने वाले 5 T20I के लिए शेड्यूल का ऐलान, सूर्या की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!