INDIA: पहले भारत और पाकिस्तान को चीर प्रतिद्वंदी माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लड़ाई देखी गई है। अब भारत-पाक के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया को चीर प्रतिद्वंदी माना जाता है। दोनो टीमें अब जब भी आमने-सामने होती है तो फैंस का रोमांच और बढ़ जाता है। तो अब फैंस एक बार फिर से इन दो चीर प्रतिद्वंदियों को आपस में भिड़ते देखेंगे।
दरअसल सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत (INDIA) के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमें 3 वनडे मैच खेलने वाले हैं जिनके लिए टीम लगभग-लगभग शॉर्टलिस्ट हो गई है। इस टीम में बीसीसीआई युवाओं को मौका दे सकती है।
सितंबर में INDIA के दौरे पर होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
मौजूदा समय में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन इस सीरीज के बाद सितंबर में भारत की सबसे दुश्मन टीम ऑस्ट्रेलिया भारत (INDIA) के दौरे पर रहेगी। जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम के सेलेक्शन में जुट गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए को 30 सितंबर से 3 अनाधिकारिक वनडे मैच खेलना है। यह तीनों मैच कानपुर में खेला जाना है।
ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं कप्तान
सितंबर में होने होने वाले इन अनाधिकारिक मैच के लिए टीम का कप्तान बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बनाया जा सकता है। गायकवाड़ पहले भी इंडिया ए टीम के कप्तान रह चुके हैं। इस कारण बीसीसीआई एक बार फिर से उन पर भरोसा दिखा सकती है।
हालांकि अभी तक को बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन फिर भी पुरी उम्मीद है कि गायकवाड़ ही इसमें टीम की कमान संभालते दिख सकते हैं। बता दें गायकवाड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 86 मैच खेले हैं जिनकी 83 पारियों में 56.15 की औसत से 4324 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जापान से बुलाकर इस दिग्गज को सौंपी कप्तानी
वैभव-आयुष-प्रभसिमरन का मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे मैच में बीसीसीआई युवाओं को मौका दे सकते हैं। इस आईपीएल सीजन धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। उन खिलाड़ियों की लिस्ट में इस सीजन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हैं। उनके अलावा आयुष म्हात्रे और विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
IND A vs AUS A वनडे मैच का शेड्यूस
पहला ODI- 30 सितंबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
दूसरा ODI- 03 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
तीसरा ODI- 05 अक्टूबर, ग्रीन पार्क, कानपुर
IND A vs AUS A वनडे मैच के लिए संभावित Team India
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्य, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), विपराज निगम, तनुष कोटियान, रियान पराग, दिग्वेश राठी, आवेश खान, अंशुल कंबोज, यश दयाल, अश्विनी कुमार।
Disclaimer: इस अनाधिकारिक वनडे मैच के लिए अभी तक बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि जल्द ही टीम की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: EN-W vs IN-W Dream11 Prediction in Hindi: Dream11 में आज लगाएं दांव! ये टीम बनाएगी आपको करोड़पति!