Australia Cricket Team: भारत के साथ साथ जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का शुरुआती मैच धुलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार मैचों के लिए तीन अलग-अलग टीम का ऐलान कर दिया है और तीनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तो आइए एक बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
Cricket Australia ने किया नई टीम का ऐलान

बता दें कि 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम भारत टी20 सीरीज की शुरुआत हुई। लेकिन कैनबरा में पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया और अब इस सीरीज के अगले मुकाबले 31 अक्टूबर (मेलबर्न), 2 नवंबर (होबार्ट), 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट) और 8 नवंबर (ब्रिस्बेन)ल को खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 3 अलग-अलग स्क्वाड सामने आ गए हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका
दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अंतिम चार मैचों के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम के 12 खिलाड़ी सैम हैं। जबकि सिर्फ दो खिलाड़ियों को बदल गया है। जो खिलाड़ी तीनों टीमों में नजर आ रहे हैं वो कप्तान मिशेल मार्श, ज़ेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन और मैट शॉर्ट हैं।
वहीं जोश हेज़लवुड सिर्फ मैच के लिए चुने गए हैं। इसके अलावा सीन एबॉट को दूसरे के साथ तीसरे मैच में भी मौका मिला है। महली बियर्डमैन को लास्ट 3 मैचों के लिए शामिल किया गया है। जबकि बेन ड्वार्शुइस को सिर्फ अंतिम दो मैचों का हिस्सा बनाया गया है।
ऐसे में देखना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा की इन बड़े-बड़े बदलावों के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम कैसे एडजस्ट करेगी और किस तरीके से कांबिनेशन बैठाएगी व इंडिया को हरा पाएगी या नहीं। बता दें कि लास्ट कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत को टी20 सीरीज में हरा तक नहीं सकी है और आगे भी ऐसा होने के आसार न के बराबर हैं।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
दूसरे टी20 मैच के लिए टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, मैट शॉर्ट, जोश हेज़लवुड और सीन एबॉट।
तीसरे टी20 मैच के लिए टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, मैट शॉर्ट, सीन एबॉट और महली बियर्डमैन।
अंतिम 2 टी20 मैच के लिए टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जोश फिलिप, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, मैट शॉर्ट, बेन ड्वार्शुइस और महली बियर्डमैन।
अंतिम 4 टी20 मैचों का शेड्यूल
- दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20: 02 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20: 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवा टी20: 08 नवंबर, ब्रिस्बेन।