Australia Cricket Team: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जो कि शुरुआती मैचों के स्क्वाड से काफी अलग है। अंतिम दो मैचों से सीन एबॉट और ट्रैविस हेड बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तीन अन्य स्टार खिलाड़ियों की स्क्वाड में एंट्री हुई है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
क्रिकेट Australia ने फिर से किया नई टीम का ऐलान

दरअसल, 21 नवंबर से एशेज 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) भारत के साथ हो रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को काफी हल्के में ले रही है और लगभग हर एक मैच के लिए अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में उसने अंतिम दो मुकाबलों के लिए एक नई टीम का ऐलान कर दिया है, जोकि पहले के मुकाबले काफी अलग है।
ट्रैविस हेड और सीन एबॉट हुए बाहर
बता दें कि एशेज 2025 सीरीज (Ashes 2025 series) की तैयारी के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) ने ट्रैविस हेड और सीन एबॉट को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। अब यह सभी खिलाड़ी हमें शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी (Sheffield Shield Trophy) में खेलकर अपनी तैयारी को पुख्ता करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनकी जगह स्क्वाड में तीन मैच विनर्स की एंट्री कराई गई है और यह तीनों खिलाड़ी बेन ड्वार्शुइस, तनवीर संघा और ग्लेन मैक्सवेल हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
सीरीज में कमबैक के इरादे से उतरेगी टीम
पहला मैच बारिश के वजह से धूल जाने की कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और भारत को मात दी थी और उन्हें उम्मीद थी कि वह अपने दमदार प्रदर्शन को आगे जारी रखेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
इसके चलते अब सीरीज एक-एक के बराबरी पर आ खड़ी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएगी। बता दें कि यह मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें हमें गोल्ड कोस्ट के बिल पेपिन ओवल में एक-दूसरे से लोहा लेते नजर आएंगी।
Effective 🤝 Economical
For his superb spell of 3⃣/3⃣5⃣, Arshdeep Singh wins the Player of the Match award 🥇
The T20I series is now levelled at 1⃣-1⃣ with 2⃣ matches to go.
Scorecard ▶ https://t.co/X5xeZ0Mc5a #TeamIndia | #AUSvIND | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/ZaJaY9T2mz
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, एडम ज़म्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल।