Posted inIndia vs Australia

अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, हेड-एबॉट बाहर, 3 मैच विनर्स की एंट्री

Australia's new 15-member squad for the final two T20 matches has been announced, Head and Abbott are out, and three match-winners have been included.

Australia Cricket Team: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जो कि शुरुआती मैचों के स्क्वाड से काफी अलग है। अंतिम दो मैचों से सीन एबॉट और ट्रैविस हेड बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तीन अन्य स्टार खिलाड़ियों की स्क्वाड में एंट्री हुई है। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

क्रिकेट Australia ने फिर से किया नई टीम का ऐलान

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

दरअसल, 21 नवंबर से एशेज 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) भारत के साथ हो रही पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज को काफी हल्के में ले रही है और लगभग हर एक मैच के लिए अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में उसने अंतिम दो मुकाबलों के लिए एक नई टीम का ऐलान कर दिया है, जोकि पहले के मुकाबले काफी अलग है।

ट्रैविस हेड और सीन एबॉट हुए बाहर

बता दें कि एशेज 2025 सीरीज (Ashes 2025 series) की तैयारी के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) ने ट्रैविस हेड और सीन एबॉट को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है। अब यह सभी खिलाड़ी हमें शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी (Sheffield Shield Trophy) में खेलकर अपनी तैयारी को पुख्ता करते नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनकी जगह स्क्वाड में तीन मैच विनर्स की एंट्री कराई गई है और यह तीनों खिलाड़ी बेन ड्वार्शुइस, तनवीर संघा और ग्लेन मैक्सवेल हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: कुलदीप के बाद इन 2 प्लेयर्स की भी IND vs AUS सीरीज से छुट्टी, नहीं खेलेंगे अंतिम 2 टी20 मैच, हेड कोच ने घरेलू क्रिकेट खेलने भेजा

सीरीज में कमबैक के इरादे से उतरेगी टीम

पहला मैच बारिश के वजह से धूल जाने की कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और भारत को मात दी थी और उन्हें उम्मीद थी कि वह अपने दमदार प्रदर्शन को आगे जारी रखेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और तीसरे टी20 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसके चलते अब सीरीज एक-एक के बराबरी पर आ खड़ी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएगी। बता दें कि यह मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें हमें गोल्ड कोस्ट के बिल पेपिन ओवल में एक-दूसरे से लोहा लेते नजर आएंगी।

अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, एडम ज़म्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच कब और कहां होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 13 नवंबर से अफ्रीका के साथ होने वाली 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल, ऋतुराज, पाटीदार, ईशान, पराग…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!