Australia Playing XI: ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर भारत की मेजबानी कर रहा है। कंगारुओं को टीम इंडिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। 19 अक्टूबर को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें मेजबानों को 7 विकेट से जीत मिली।
बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को कोई भी मौका नहीं दिया और आसानी के साथ 131 का टारगेट 29 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पर्थ में जीत के साथ Australia ने की वनडे सीरीज की शुरुआत
साल 2025 में लगातार 8 जीत के साथ आ रही टीम इंडिया का विजय रथ रोकने की चुनौती ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने पर्थ में थी और वे इसमें सफल रहे। बार-बार बारिश के कारण खेल कई बार रुका और मैच 26-26 ओवर का हुआ। हालांकि, जब यह तय हुआ तब भारत ने पहले ही लगभग 17 ओवर खेल लिए थे। इसी वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि तब उसने 52 रन ही बनाए थे।
बाद में भारतीय बल्लेबाजों ने थोड़ा तेजी से रन बटोरे लेकिन टीम 20 ओवर में 136/9 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। इसके बाद, DLS के कारण ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 131 का ही लक्ष्य मिला और उसने कप्तान मिचेल मार्श के नाबाद 46 रनों की बदौलत 22वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) की नजर एडिलेड में होने वाले मैच पर होगी, जो 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली तो फिर वो 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी और भारत सीरीज हार जाएगा। इसीलिए ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में अपना पूरा जोर लगाता नजर आएगा। दूसरे वनडे के लिए उसके दो प्रमुख खिलाड़ी भी वापस आ जाएंगे।
एडिलेड वनडे से पहले Australia के स्क्वाड ये 2 खिलाड़ी होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया को पर्थ वनडे में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाई थीं लेकिन अब दूसरे वनडे के लिए वे स्क्वाड से जुड़ जाएंगे। जी हां, विकेटकीपर एलेक्स कैरी और लेग स्पिनर एडम जम्पा अब उपलब्ध हो जाएंगे।
कैरी को शेफील्ड शील्ड मैच खेलने के लिए स्क्वाड से रिलीज किया गया था। वहीं, जम्पा ने पितृत्व अवकाश लिया था, क्योंकि उनकी पत्नी दोबारा मां बनने वाली हैं। हालांकि, अब ये दोनों खिलाड़ी एडिलेड वनडे में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भारत के खिलाफ एडिलेड वनडे के लिए प्लेइंग XI में 3 बदलाव कर सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज की और अब एडिलेड वनडे को अपने नाम करने पर उसकी नजर होगी। हालांकि, जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे में 3 बदलाव के साथ नजर आ सकती है। पहला बदलाव मैट रेनशॉ के रूप में होगा, जिन्होंने पर्थ में अपना वनडे डेब्यू किया लेकिन अब एलेक्स कैरी के आने के कारण उन्हें अपनी जगह खोनी पड़ सकती है। कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI (Australia’s Playing XI) में दूसरा बदलाव मिचेल स्टार्क की जगह बेन ड्वार्शुइस के रूप में हो सकता है। स्टार्क ने काफी समय बाद वनडे में वापसी की है और उन्होंने पर्थ में मुकाबला भी खेला। हालांकि, आगे एशेज भी होनी है। इसी वजह से वर्कलोड को मैनेज करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में स्टार्क को आराम देने का फैसला कर सकती है।
तीसरा बदलाव एडम जम्पा के आने से होगा। जम्पा की गैरमौजूदगी के कारण ही बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को पर्थ में खिलाया गया था लेकिन अब उनके वापस आने से कुहनेमन को बाहर बैठना पड़ सकता है।
एडिलेड वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड
FAQs
एडिलेड वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में कौन से 2 खिलाड़ी वाने वाले हैं?
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ एडिलेड वनडे कब खेलना है?
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, CSK से खेले 6 खिलाड़ियों को मिला मौका