Posted inIndia vs Australia

टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, बल्ले-गेंद दोनों से हो रहा लगातार फ्लॉप साबित

Team India पर भारी बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, बल्ले-गेंद दोनों से हो रहा लगातार फ्लॉप साबित

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हुई थी। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से गंवा दी, जबकि पहले 3 मैचों के बाद टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

मौजूदा दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन अब एक प्लेयर टीम इंडिया (Team India) पर बोझ सा बन गया है, जो ना तो बल्ले से कमाल कर रहा है और ना ही गेंद से। चलिए इस खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं।

ये खिलाड़ी Team India को अपने प्रदर्शन से कर रहा है लगातार निराश

Team India पर भारी बोझ बन गया है ये खिलाड़ी, बल्ले-गेंद दोनों से हो रहा लगातार फ्लॉप साबित

काफी सारे फैंस सोच रहे होंगे कि यहां पर शायद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा की बात हो रही है, जिनका प्रदर्शन भी औसत ही रहा है। लेकिन हम बताना चाहेंगे कि यहां हर्षित नहीं, बल्कि स्पिन ऑलराउंडर और रवींद्र जडेजा का व्हाइट बॉल में रिप्लेसमेंट माने जा रहे अक्षर पटेल की बात हो रही है।

अक्षर पटेल को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में रवींद्र जडेजा का विकल्प माना जा रहा है। जड्डू ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और उसमें अक्षर नियमित रूप से नजर आते हैं। वहीं, वनडे में जडेजा की जगह अक्षर को प्राथमिकता दी जा रही है लेकिन यह ऑलराउंडर खिलाड़ी एक बोझ सा बनता जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है अक्षर पटेल का प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसे मैच विनिंग कहा जा सके। मौजूदा टी20 सीरीज के पूर्ण रूप से खेले गए दो मैचों में अक्षर ने क्रमशः 7 और 17 रन बनाए। वहीं, तीसरे टी20 में गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट लिए 35 रन लुटा दिए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में अक्षर पटेल का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। अक्षर ने सीरीज में गेंद से सिर्फ 3 विकेट चटकाए थे, वहीं बल्ले से दो पारियों में 75 रन का योगदान दिया था। पिछले कुछ समय से अक्षर के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। एक समय बाएं हाथ का ऑलराउंडर दोनों विभाग में जबरदस्त परफॉरमेंस कर रहा था लेकिन अब वो बात नहीं नजर आ रही है।

इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के लिए अक्षर अब बोझ बनते जा रहे हैं। अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत ठीक से करना होगा, अन्यथा आगे चलकर उनकी जगह पर सवाल खड़े हो सकते हैं। वनडे में वैसे भी जड्डू से उनकी टक्कर है, जबकि टेस्ट में ज्यादा मौके अक्षर को वैसे ही नहीं मिलते हैं।

अब तक ऐसा रहा है अक्षर पटेल का इंटरनेशनल करियर

गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अक्षर पटेल ने भारतीय टीम (Team India) के लिए 2014 में डेब्यू किया था और तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं। हालांकि, अक्षर ने टी20 और वनडे में ज्यादा मैच खेले हैं, जबकि टेस्ट में उनको उतने मौके नहीं मिले हैं।

अभी तक इस ऑलराउंडर ने 14 टेस्ट, 71 वनडे और 81 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमशः बल्ले से 646, 858 और 616 रन बनाए हैं, वहीं गेंद से क्रमशः 55, 75 और 77 विकेट झटके हैं।

FAQs

कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया है?
ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गए हैं।
अक्षर पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कब किया था?
अक्षर पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2014 में किया था।

यह भी पढ़ें: चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गंभीर ने अपनी पसंद के भर्ती किये सभी 15 के 15 खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!