BCCI: इस साल के अंत में इंडिया की महिला ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेलनी है। बता दे इस दौरे में एक टेस्ट मैच के अलावा 3 ODI और 3 टी20 मुकाबले शामिल हैं। यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण मौका है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं।
राधा यादव को मिली कप्तानी
तो वहीं इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्टर्स ने टीम का ऐलान कर दिया है। बता दे 25 वर्षीय राधा यादव को इस दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। राधा एक अनुभवी लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं, जो पहले भी भारतीय सीनियर टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। हाल के समय में उनके निरंतर शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मिन्नू मणि को बनाया गया उपकप्तान
राधा यादव को कप्तानी के अलावा 26 वर्षीय मिन्नू मणि को इस बार उप कप्तान की भूमिका दी गई है। मिन्नू इससे पहले इसी तरह की सीरीज में कप्तानी कर चुकी हैं और वह एक भरोसेमंद ऑलराउंडर मानी जाती हैं। बता दे टीम में उनका होना अनुभव और संतुलन दोनों प्रदान करता है।
श्रेयांका पाटिल की वापसी
इसके अलावा टीम की युवा स्पिनर श्रेयांका पाटिल की टीम में वापसी हुई है। बता दे वह पिछले साल चोटिल हो गई थीं और इसी कारण उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग भी मिस की थी। अब NCA यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने के बाद उन्हें सिलेक्टर्स ने टीम में जगह दी है। उनकी वापसी से स्पिन अटैक को और मज़बूती मिलेगी।
शेफाली वर्मा का हो सकता है आखिरी मौका
दरअसल, इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि शेफाली वर्मा को भी ODI टीम में मौका दिया गया है। यदा दिला दे पिछले साल खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी ODI खेला था, जिसके बाद लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के कारण सिलेक्टर्स का भरोसा टूट गया था।
रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो शेफाली ने अपने आखिरी 6 ODI मैचों में केवल 108 रन बनाए थे, वो भी 18 की औसत से। लेकिन अब इस सीरीज के जरिए उनके पास दोबारा टीम इंडिया में वापसी का शानदार मौका है, क्योंकि इसी साल के अंत में भारत में महिला ODI वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा।
मल्टी-फॉर्मेट सीरीज
सबसे ज़रूरी बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यह मल्टी-फॉर्मेट सीरीज सिर्फ एक दौरा नहीं, बल्कि कई खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का मंच है। जहां एक ओर राधा यादव और मिन्नू मणि जैसी युवा खिलाड़ी लीडरशिप रोल में नजर आएंगी, वहीं शेफाली वर्मा और श्रेयांका पाटिल जैसे नामों के लिए यह करियर रीलॉन्च का मौका भी बन सकता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय महिला क्रिकेट की ये उभरती सितारे ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करती हैं और किसे मिलेगा टीम इंडिया में वर्ल्ड कप खेलने का मौका।
कब खेली जाएगी ODI सीरीज
पहला वनडे मैच- 13 अगस्त, नॉर्थ्स
दूसरा वनडे मैच- 15 अगस्त, नॉर्थ्स
तीसरा वनडे मैच-17 अगस्त, नॉर्थ्स
ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ए के खिलाफ भारतीय टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
*- खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है। एनसीए (NCA ) की मुहर के बाद लेंगे सीरीज में हिस्सा।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और पाकिस्तान के कप्तान का नाम घोषित, इन 2 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी