Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषित, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी चुने गए कप्तान-उपकप्तान

BCCI announced Team India for the ODI series against Australia, Delhi Capitals players were chosen as captain-vice-captain

Team India: टीम इंडिया (Team India) को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज के साथ टेस्ट मैच भी खेलना है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों सहित 1 टेस्ट मैच भी खेलना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम का चयन कर लिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को लीडरशिप संभालने की जिम्मेदारी दी है. तो चलिए जानते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए राधा यादव को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषित, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी चुने गए कप्तान-उपकप्तान 1दरअसल इस साल इंडिया वुमेंस ए की टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहाँ उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में टी20 सीरीज की शुरआत 7 अगस्त से होगी जबकि 10 अगस्त को आखिरी मैच खेला जायेगा. वहीँ वनडे सीरीज की शुरुआत 13 अगस्त से होगी और 17 अगस्त तक खेली जाएगी.

Also Read: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और….वर्ल्ड कप 2027 के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया में 9 गेंदबाजों को मिली जगह

वनडे सीरीज के लिए दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी राधा यादव को कप्तान बनाया गया है. राधा यादव पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा है इसलिए उन्हें अब लीडरशिप की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीँ पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में कप्तान बनी मिन्नू मणि को इस बार उपकप्तान बनाया गया है. मीनू भी वुमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है.

शेफाली वर्मा के लिए Team India में जगह बनाने का अहम मौका

वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा की वापसी हो रही है. शेफाली को ख़राब फॉर्म के चलते वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था. शेफाली ने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. उसके पहले वो काफी कहरब फॉर्म में थी. उन्होंने अपने आखिरी 6 वनडे मैचों में 108 रन बनाये थे जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

शेफाली के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि इसी साल के अंत में वुमेंस वर्ल्ड कप होना है और वो इस बार भारत में ही खेला जाना है. शेफाली वनडे टीम से फिलहाल बाहर चल रही है और उनके पास टीम में वापसी करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ए के खिलाफ भारत की टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।

*- खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है. एनसीए की मोहर के बाद लेंगे सीरीज में हिस्सा।

Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI और 3 टी20 खेलेगा भारत, कुछ ऐसी दोनों की 15-15 सदस्यीय टीम, सूर्या-गिल कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!