Posted inIndia vs Australia

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

BCCI officially announced Team India for Australia tour, 14-year-old Vaibhav Suryavanshi also got a chance

Team India Squad For Australia Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फाइनली टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इस स्क्वाड में बीसीसीआई ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी शामिल किया है। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वैभव किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। चूंकि अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेला है।

बीसीसीआई ने किया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का ऐलान

bcci

दरअसल, इंडिया की अंडर-19 टीम (India U19 Team) को सितंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इसी दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान किया है। इंडिया अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ 3 वनडे और दो मल्टी डे मैच खेलते दिखाई देगी।

इसी के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बोर्ड ने मुख्य स्क्वाड में 17 खिलाड़ी जबकि स्टैंडबाई प्लेयर्स में पांच खिलाड़ियों को रखा है। बताते चलें कि यह सीरीज 21 सितम्बर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक चलने वाली है।

आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को सौंपी गई है टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम (Australia U19 Team) के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारत की अंडर-19 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को सौंपी गई है। आयुष म्हात्रे को कप्तान तो वहीं विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। मालूम हो कि हाल ही में भारतीय टीम इंग्लैंड अंडर-19 टीम को मात देकर आ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि यहां भी इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा।

यह भी पढ़ें: 150+ की रफ्तार से बैटरों की नींद उड़ाने वाला भारतीय पेसर, लेकिन क्रिकेट की गंदी राजनीति ने कर दिया गुमनाम

इंग्लैंड दौरे पर गरजा था वैभव सूर्यवंशी का बल्ला

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: से 48, 45, 86, 143 और 33 रन की पारी खेली थी। इस दौरान हर मैच में उनका स्ट्राइक रेट काफी दमदार रहा था।

इसके अलावा मल्टी डे मैच में उन्होंने दो मैचों में क्रमशः 14, 56, 20 और 0 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भी चलता किया था। यानी ओवरऑल उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ़ था और यही कारण है कि मैनेजमेन्ट उनपर लगातार भरोसा दिखा रही है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर 19 टीम का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली वनडे सीरीज कब होगी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली वनडे सीरीज साल 2025 में अक्टूबर में होगी।

वैभव सूर्यवंशी की उम्र कितनी है?

वैभव सूर्यवंशी की उम्र 14 साल है।

इंडिया अंडर 19 टीम का कप्तान कौन है?

आयुष म्हात्रे इंडियन अंडर-19 टीम के कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: 7 सितम्बर से न्यूजीलैंड से होने वाले रेड बॉल मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, DC फ्रेंचाइजी से खेलने वाले दिग्गज को बोर्ड ने चुना कप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!