Posted inIndia vs Australia

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा देश, ऑस्ट्रेलिया से खेलने का किया ऐलान

Before Asia Cup 2025, these 2 Indian players left the country, announced to play from Australia

Australia: आज से 1 महीने बाद एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही भारत के दो खिलाड़ियों ने भारत छोड़ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का ऐलान कर दिया है और कुछ दिनों बाद हमें ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में खेलते भी दिखाई देने वाले हैं, जिससे हर कोई सकते में है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो दो खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

Australia के लिए खेलेंगे ये दो खिलाड़ी

AUSTRALIA U-19 TEAM

बता दें कि जो दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के लिए खेलते नजर आने वाले हैं वह कोई और नहीं बल्कि आर्यन शर्मा (Aryan Sharma) और यश देशमुख (Yash Deshmukh) हैं। मालूम हो कि यह दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के तरफ से खेलते नजर आने वाले हैं। आर्यन शर्मा और यश देशमुख हमें 21 सितंबर से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने जा रही सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं।

21 तारीख से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सीरीज

ज्ञात हो कि भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम (India U19 Team) अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम (Australia U19 Team) के साथ 21 सितंबर से 3 वनडे और फिर दो मल्टी डे मैच खेलते नजर आएगी।

मालूम हो कि आर्यन और यश दोनों का भारतीय मूल से ताल्लुक है। हालांकि वह बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आ रहे हैं। आर्यन विक्टोरिया तो वहीं देशमुख न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते नजर आते हैं और अब देखना होगा कि अंडर 19 क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: श्रेयस (कप्तान), अभिषेक, यशस्वी, ईशान, तिलक, कुलदीप, हार्दिक… इंग्लैंड T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका

भारत की अंडर 19 टीम के खिलाफ होने जा रही सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने स्क्वाड में आर्यन शर्मा और यश देशमुख के अलावा साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, टॉम होगन, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर को मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ओसबोर्न को रिजर्व के तौर पर भी स्क्वाड में शामिल कर रखा है।

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम

साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग और जेडन ड्रेपर।

रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन और जूलियन ओसबोर्न।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया अंडर 19 मैचों का शेड्यूल

पहला फोरमैन मैच: 21 सितंबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
दूसरा मैच: 24 सितंबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
तीसरा चौथा मैच: 26 सितंबर, इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन

पहला मल्टी डे मैच: 30 सितंबर-3 अक्टूबर: इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन
दूसरा मल्टी डे मैच: 7-10 अक्टूबर ग्रेट बैरियर रीफ एरेना, मैके

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए पूरे 34 खिलाड़ियों का नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर हामी भर रहे गंभीर-अगरकर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!