India vs Australia: भारतीय टीम में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ खिलाड़ियों को इसलिए मौका मिल जाता है, क्योंकि वो किसी न किसी के करीब होते हैं। जैसे मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का करीबी हर्षित राणा को माना जाता है। ऐसा ही कुछ अब टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ देखने को मिल रहा है।
सूर्यकुमार यादव भारत (India) की टी20 में लगातार ऐसे खिलाड़ी को मौका दे रहे हैं, जो रणजी खेलने लायक भी नहीं है। यह खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टी20 में भी फ्लॉप साबित हुआ।
सूर्यकुमार के बेस्टफ्रेंड होने का मिल रहा है इस खिलाड़ी को फायदा

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जो रणजी के लायक भी नहीं है लेकिन सूर्यकुमार यादव का बेस्टफ्रेंड होने के कारण भारतीय टीम (Indian Team)में खेल रहा है, तो बता दें कि यहां हम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की बात कर रहे हैं। संजू को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए जाते लेकिन सूर्यकुमार की कप्तानी में वह लगातार खेल रहे हैं।
संजू सैमसन के कारण अन्य विकेटकीपर्स को बाहर बैठना पड़ रहा है लेकिन यह खिलाड़ी मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहा है। इसी वजह से अब उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।
मेलबर्न टी20 में मौके का फायदा नहीं उठा पाए संजू सैमसन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत (India) की पारी के तीसरे ही ओवर में शुभमन गिल आउट हो गए और सूर्यकुमार यादव ने अपनी पोजीशन पर संजू सैमसन को भेज दिया। सैमसन के पास मौका था कि वह इस मौके पर खरा उतरे और जबरदस्त पारी खेलकर टॉप ऑर्डर में अपनी दावेदारी फिर से मजबूत करें लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं रहे।
संजू सैमसन ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नाथन एलिस ने एलबीडबल्यू आउट किया। इस तरह सैमसन की पारी ज्यादा देर नहीं चली। अब इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि सैमसन को कब तक मौके दिए जाएंगे, क्योंकि ऋषभ पंत, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी भी उनके स्पॉट के लिए दावेदार हैं।
तीसरे टी20 के लिए India की प्लेइंग 11 में संजू की जगह जितेश को मिल सकता है मौका
संजू सैमसन मेलबर्न में ही नहीं, बल्कि इससे पहले अपनी पिछली 9 टी20 पारियों में भी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर को होबार्ट में होने वाले तीसरे टी20 के लिए गौतम गंभीर कड़ा फैसला ले सकते हैं और संजू सैमसन को ड्रॉप कर बैकअप विकेटकीपर जितेश शर्मा को भारत (India) की प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।
वैसे भी जितेश शर्मा मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते हैं और उनके लिए यह भूमिका टीम इंडिया (Team India) के लिए निभाना संजू की तुलना में आसान होगा। जितेश ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। अब उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अपना जलवा दिखाने का मौका मिल सकता है।

