Team India Playing For Sydney ODI: हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया बड़े अरमानों से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी लेकिन वनडे सीरीज में उसकी बुरी तरह हार हुई है। 7 महीने बाद, वनडे फॉर्मेट में भारत की वापसी फीकी रही और ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली।
वनडे सीरीज का आखिरी मैच बाकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सभी की नजर सिडनी वनडे (Sydney ODI) पर है।
पर्थ और एडिलेड में टीम इंडिया नहीं दिखा पाई अपना दम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पर्थ में 19 अक्टूबर को किया था। इस मैच में बारिश का दखल कई बार देखने को मिला, जिसके कारण टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए नुकसान भी उठाना पड़ा। भारत की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया को 131 का टारगेट मिला, जिसे उसने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
वहीं, एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 265/8 का स्कोर बनाकर जीत हासिल करते हुए सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।
Sydney ODI में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप टालने के लिए दिखाना होगा दमदार खेल
वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाने के कारण भारत पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। इस सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो उसे 0-3 की शरमिंगी झेलनी पड़ सकती है, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा।
इसी वजह से वनडे के नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर सिडनी वनडे (Sydney ODI) की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करने के बारे में सोचने पर मजबूर हो सकते हैं। ऐसे में कुछ खास खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
टीम इंडिया की Sydney ODI के लिए नई प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबलों में एक जैसी प्लेइंग 11 खिलाई, जिसके कारण कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, अब दो हार के कारण आखिरी मैच के लिए इनमें से 3 खिलाड़ियों को सिडनी वनडे में मौका मिल सकता है।
ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले दो मैचों में डक बनाने वाले विराट कोहली के स्थान पर जगह मिलने की उम्मीद है। हालांकि, देखना होगा कि जायसवाल को किस क्रम पर बल्लेबाजी कराई जाएगी। वहीं, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ गेंदबाजी से ही बेहतर किया है और बल्लेबाजी में निराश किया है। ऐसे में उनकी जगह स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
सिडनी वनडे के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में एंट्री हो सकती है। कृष्णा को पहले दो मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन आखिरी मैच में हर्षित राणा की जगह उन्हें खिलाया जा सकता है। हर्षित का प्रदर्शन भी पर्थ और एडिलेड में निराशाजनक रहा था।
Sydney ODI के लिए भारत की नई संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह