Posted inIndia vs Australia

दोस्ती-यारी निभा रहे कप्तान गिल, बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद अपने बेस्ट फ्रेंड को प्लेइंग इलेवन में दे रहे मौका

Captain Gill is maintaining friendship, despite repeated flops, he is giving a chance to his best friend in the playing eleven.

Captain Gill : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम मुकाम पर है, और ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन एक बार फिर से सुर्खियों में है। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि एक फ्लॉप खिलाडी को एक बार फिर मौका दिया गया, जबकि उन्होंने सीरीज में अब तक मिले मौकों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। याद दिला दे ये खिलाडी मैनचेस्टर टेस्ट में भी वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे, और डेब्यू मैच में भी ‘डक’ पर लौटे थे।

बावजूद इसके, टीम मैनेजमेंट और कप्तान शुभमन गिल का भरोसा उन पर बरकरार है। ऐसे में एक बार फिर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या गिल अपने दोस्त को बार-बार मौका देकर टीम के प्रदर्शन से खिलवाड़ कर रहे हैं? कौन है गिल का वो दोस्त आइये जानते है। 

साईं सुदर्शन : लगातार फ्लॉप प्रदर्शन

दोस्ती-यारी निभा रहे कप्तान गिल, बार-बार फ्लॉप होने के बावजूद अपने बेस्ट फ्रेंड को प्लेइंग इलेवन में दे रहे मौका 1बता दे साईं सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया। लेकिन अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हो गए थे। यही नहीं, दूसरी पारी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद उन्हें दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। हालांकि जब चौथे टेस्ट में करुण नायर ने भी टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामी दिखाई, तब फिर से साईं सुदर्शन को मौका दिया गया।

Also Read : ओवल टेस्ट में भारत की हार तय, इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में लेकर कप्तान गिल ने खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी

लेकिन बता दे इस बार भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। क्यूंकि मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीँ अब उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है — वो इंडिया के पहले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बन गए हैं जो अपने पहले दो टेस्ट मैचों की किसी न किसी पारी में ‘डक’ पर आउट हुए हैं।

‘नेपोटिज्म’ या दोस्ती-यारी को तवज्जो दे रहे हैं?

लिहाज़ा कई रिपोर्ट्स और क्रिकेटिंग इलाकों में यह चर्चा जोरों पर है कि साईं सुदर्शन और शुभमन गिल (Captain Gill) बेहद करीबी दोस्त हैं। दोनों ने जूनियर क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक साथ खेला है और एक-दूसरे की क्रिकेटिंग जर्नी के अहम हिस्से रहे हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या कप्तान गिल, साईं सुदर्शन को बार-बार टीम में मौका देकर ‘नेपोटिज्म’ या दोस्ती-यारी को तवज्जो दे रहे हैं? क्यूंकि जब टीम में अनुभवी विकल्प मौजूद हैं या दूसरे युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में लगातार फ्लॉप हो रहे सुदर्शन को दोबारा मौका देना टीम की नीति पर भी सवाल उठाता है।

साउथ जोन से भी हुए बाहर

साथ ही बता दे इसी बीच एक और बड़ा झटका साईं सुदर्शन को तब लगा जब ओवल टेस्ट से ठीक पहले साउथ जोन की स्क्वाड घोषित की गई, जिसमें सुदर्शन का नाम नहीं था। 28 अगस्त से शुरू होने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में उनके बाहर होने की वजह आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये ‘फॉर्म और थकान’ की वजह से है। हालांकि, ये भी चर्चा है कि लगातार मिले मौकों के बावजूद उनका असफल रहना चयनकर्ताओं को खटकने लगा है, और अब उन्हें आराम के बहाने बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

क्या गिल की कप्तानी पर असर पड़ेगा?

वहीं शुभमन गिल (Captain Gill) अब एक जिम्मेदार भूमिका में हैं, और उनकी कप्तानी पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। क्यूंकि जब किसी कप्तान पर यह आरोप लगने लगे कि वह अपने दोस्तों को बार-बार मौका दे रहा है, तो यह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम की साख और संतुलन पर असर डालता है। भारतीय टीम चयन में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर फैसले होना चाहिए, न कि निजी रिश्तों के आधार पर।

संभावित प्लेइंग XI – ओवल टेस्ट (भारत)

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल / कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, साईं सुदर्शन

नोट: BCCI ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले ओवल टेस्ट में कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।

299
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : केएल राहुल छोड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ, IPL 2026 में इस टीम से खेलने का किया फैसला

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!