BCCI: टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ये दौरा टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाला है. इस दौरे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेली जानी है, जिसमें वनडे, टेस्ट और टी20 मैच खेले जाने है. ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 3 वनडे और 3 टी20 और 1 टेस्ट मैच खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम का चयन कर लिया है. टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अनुभवहीन खिलाड़ियों उपकप्तान बनाया है. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है.
राधा यादव को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बनाया गया कप्तान
दरअसल इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट सीरीज खेलनी है. इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी जिसके बाद वनडे मैच खेले जायेंगे और आखिरी में टेस्ट मैच खेला जायेगा. टी20 सीरीज 7 से 10 अगस्त के बीच खेली जाएगी। वहीँ वनडे सीरीज की शुरुआत 13 अगस्त से होगी और आखिरी मैच 17 अगस्त को खेला जायेगा.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए 25 वर्षीय राधा यादव को कप्तान बनाया गया है. राधा यादव को टीम इंडिया में आये ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनके पास टेस्ट मैच का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है उसके बाद भी उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. राधा यादव ने मात्र 7 वनडे मैच खेले है उसके बाद भी उनके ऊपर भरोसा दिखाया गया है.
मिन्नू मणि को बनाया गया उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मन्नू मणि को उपकप्तान बनाया गया है. मिन्नू के पास भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है. मिन्नू ने भारत के लिए कुल मिलाकर 7 मैच खेले है. मिन्नू इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में कप्तानी कर रही थी लेकिन इस सीरीज में राधा यादव के आने से उन्हें उपकप्तान ही बनाया गया है.
शेफाली के लिए Team India में जगह बनाने का अंतिम मौका
वहीँ ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज में युवा ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी मौका दिया जा रहा है. शेफाली को ख़राब फॉर्म के चलते वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. शेफाली वर्मा ने साल 2024 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.
उसके पहले वो काफी ख़राब फॉर्म से गुजर रही थी. उन्होंने अपने आखिरी 6 वनडे मैचों में 18 की औसत से 108 रन बनाये थे जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
शेफाली के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि इसी साल के अंत में भारत में वुमेंस वर्ल्ड कप होना है और वो इस समय वनडे टीम से बाहर चल रही है और उनके पास टीम में वापसी करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया वुमेंस ए के खिलाफ भारत की टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसाबनीस, राघवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा (फिटनेस मंजूरी के अधीन), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, सायमा ठाकर, टीटस साधु
*- खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं है. एनसीए की मोहर के बाद लेंगे सीरीज में हिस्सा।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 के 15 Unmarried खिलाड़ियों को मिली जगह