Posted inIndia vs Australia

नंबर-4, नंबर-6 और नंबर-8 पर घातक ऑलराउंडर को मौका, कंगारुओं के छक्के छुड़ाने Australia जाएंगे ये 16 खिलाड़ी

Australia

Australia : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है. टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया गया है.

इसके साथ ही इस दौरे पर टीम में नंबर-4, नंबर-6 और नंबर-8 पर घातक ऑलराउंडर को मौका दिया गया है. ये घातक ऑल राउंडर किसी भी वक़्त बाज़ी पलटने की हैसियत रखते हैं. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर किन 16 खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है मौका. और कब होगा ये मुक़ाबला.

कब होगा ये मुक़ाबला

Australia

टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड में रेड बॉल क्रिकेट खेल रही है. इस मुक़ाबले के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन एकदिवसीये मुक़ाबले और 5 टी20 मुक़ाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को 29 अक्टूबर से टी20 मुक़ाबले की शुरुआत करनी है. टीम पहला टी20 मुक़ाबला 29 अक्टूबर तो दूसरा टी20 मुक़ाबला 31 अक्टूबर को खेलेगी.

वहीं तीसरा टी20 मुक़ाबला टीम इंडिया 2 नवंबर को खेलेगी. वहीं चौथा मुक़ाबला टीम इंडिया 6 नवंबर को खेलेगी. और इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया 8 नवंबर को खेलेगी. ये सभी मुक़बले ऑस्ट्रेलिया के मैदान में खेले जायेंगे.

नंबर-4, नंबर-6 और नंबर-8 इन खिलाड़ियों को मौका

वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया में कई धाकड़ खिलाड़ी को शामिल किया जायेगा. इस सीरीज में टीम इंडिया में नंबर-4, नंबर-6 और नंबर-8 पर धाकड़ ऑल राउंडर को मौका दिया जायेगा. इस सीरीज में नंबर 4 पर शिवम दुबे को मौका दिया जायेगा. इसके साथ ही इस सीरीज में नंबर 6 पर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जाएगा.

रेड्डी टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. इसके साथ ही इस टीम में नंबर 8 पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. ऐस में टीम इंडिया इस सीरीज में इन धाकड़ ऑल राउंडर के साथ मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आ सकती है. और कंगारुओं के छक्के छुड़ा सकती है.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6..’, जो रोहित-कोहली सपने में नहीं कर पाएं, वो 250 किलो के खिलाड़ी ने किया, टी20 का पहला दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

सूर्या के हाथों में रहेगी कमान

वहीं इस टीम की कमान टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है. बता दें सूर्यकुअंर यादव रोहित के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनाये गए हैं. बता दें आने वाले 2026 वर्ल्डकप को देखते हुए भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद ख़ास है. 2026 वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड कप्तानी में कोई बदलाव करने के मूड में नज़र नहीं आ रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाला एशिया कप और 2026 वर्ल्ड कप टीम सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. वहीं इस टीम की कमान सँभालते हुए नज़र आएंगे.

संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शिवम दूबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल , हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : अर्शदीप-रेड्डी-पंत के बाद टीम इंडिया को लगे 2 और बड़े झटके, दो सीनियर खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर

107
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!