India’s Playing 11 for Canberra T20: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (India vs Australia Odi Series) की समाप्ति के बाद अब दोनों टीमों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा (Canberra) में होने वाला है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। तो आइए एक बार प्लेइंग 11 पर नजर डाल लेते हैं।
29 अक्टूबर को होगा Canberra में मैच

India’s Playing 11 for Canberra T20
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मैच कैनबरा (Canberra) के मैदान पर खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:45 से शुरू होने वाला है और इस मैच में टीम इंडिया एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
कैनबरा टी20 मैच (India vs Australia Canberra Match) में भारत की ओर से हमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा खेलते नजर आ सकते हैं। ज्ञात हो कि भारत की प्लेइंग 11 काफी हद तक वैसी ही हो सकती है, जैसी एशिया कप 2025 में देखने को मिली थी।
कैनबरा टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
इन 5 खिलाड़ियों को रहना होगा बाहर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 16 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है। ऐसे में प्लेइंग 11 में शामिल 11 खिलाड़ियों के अलावा बाकि के 5 यानी नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर हमें खेलते नजर नहीं आएंगे।
और जैसा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गेम प्लान रहता है उसके अनुसार ये किसी भी मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। ऐसे में यह टीम में होकर भी टीम से बाहर ही हैं।
फैंस को है काफी उम्मीद
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, जिस वजह से फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इंडियन क्रिकेट टीम टी20 सीरीज जरूर जीते। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव कोशिश करेंगे कि वह कैनबेरा में होने वाले पहले टी20 मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करें और अंत भी जीत के साथ करें।
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।