India A Team: भारतीय टीम का शेड्यूल मौजूदा समय में काफी व्यस्त है। टीम फिलहाल एशिया कप के लिए दुबई में है। इसके बाद टीम को कई टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलना है, जिसके शेड्यूल का पहले ही ऐलान हो चुका है। इतना ही नहीं कुछ सीरीज के लिए भारतीय टीम भी सामने आ रही है।
लेकिन उन इंटरनेशनल सीरीज से पहले भारतीय ए टीम (India A Team) को कई अनाधिकारिक मैच भी खेलने हैं, जिसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। लेकिन इस टीम में कोच गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के 3 करीबी खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। उन खिलाड़ियों को इसमें जगह न मिलने का कारण कोई समझ नही आता है। आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में-
India A Team का हुआ ऐलान
दरअसल, एशिया कप के मध्य ही भारत को कई अन्य मैच खेलना है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम को 16 सितंबर से आपस में भिड़ना है। वनडे और 2 चार दिवसीय अनाधिकारिक मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत के दौरे पर रहेगी। जिसके लिए अब 2 अनाधिकारिक टेस्ट के लिए भारत की ए टीम (India A Team) की घोषणा हो चुकी है।
इस टीम में बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। बोर्ड ने इसमें भारत के नेतृत्व की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी है। इसके साथ ही अय्यर की एक बार फिर से लाल गेंद में वापसी हो गई है। लेकिन इसमें भारत के कई होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। इसके पीछे का कारण कोच गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी की तकरार को बताई जा रही है।
🚨 INDIA A SQUAD FOR THE MULTI-DAY MATCHES AGAINST AUSTRALIA A 🚨
Shreyas Iyer (C), Abhimanyu Easwaran, Jagadeesan (WK), Sai Sudharsan, Jurel (VC & WK), Padikkal, Harsh Dubey, Badoni, Nitish, Tanush, Prasidh, Gurnoor Brar, Khaleel, Manav Suthar, Yash Thakur. pic.twitter.com/SzCZEnrHZn
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2025
यह भी पढ़ें: Asia Cup के शुरू होने के 2 दिन पहले BCCI ने Team India में किया फेरबदल, Mohammed Siraj और KL Rahul को भी किया शामिल
धोनी के इन 3 करीबी खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
दरअसल अक्सर ही कोच गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते को लेकर सवाल उठते रहे हैं। कथित तौर पर कहा जाता है कि गंभीर धोनी को पंसद नहीं करते हैं दोनो के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। जिस कारण अब गंभीर टीम में धोनी के करीबी खिलाड़ी को जगह नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल में देखने को मिला है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इन अनाधिकारिक मैच में गंभीर ने ऋतुराज गायकवाड़, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को जगह नहीं दी है। दरअसल यह तीनों की खिलाड़ी धोनी के दिल के करीब हैं जिस गंभीर अब इन्हें भारत की ए टीम से भी बाहर कर रहे हैं। क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को स्क्वाड में जगह मिली थी।
पृथ्वी-ऋतुराज-ईशान का टेस्ट करियर
अब अगर इन तीनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर एक नजर डाले तो पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 339 रन बनाए हैं। वहीं ईशान किशन ने 2 टेस्ट मैच में 78 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं है जबकि वह घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 38 फर्स्ट क्लास मैच में 2632 रन बनाए हैं।
भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज का कार्यक्रम
- पहला मैच- 16-19 सितंबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ
- दूसरा मैच- 23-26 सितंबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ
दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारतीय ए टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
FAQs
IND A vs AUS A चार दिवसीय मैच का कप्तान किसे बनाया गया है?
IND A vs AUS A चार दिवसीय मैच का उपकप्तान किसे बनाया गया है?
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट, इस वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने टीम में शामिल करने का बनाया मन