Posted inIndia vs Australia

मेलबर्न टी20 की हार से गुस्से में आए कोच गंभीर, तीसरे टी20 मैच से इन 3 खिलाड़ियों की कर रहे छुट्टी

Coach Gautam Gambhir, angered by the T20 loss in Melbourne, is dropping these three players from the third T20 match.

Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को चार विकटों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से तीसरे टी20 मैच में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अलग प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने का फैसला ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक तीसरे मैच में हमें तीन नए खिलाड़ियों के खेलते नजर आने की संभावना है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी, जो हमें तीसरे मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

2 नवंबर को बेलेरिव ओवल, होबार्ट में होगा मैच

तीसरे टी20 मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन-किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। 2 तारीख को यह मैच बेलेरिव ओवल, होबार्ट के निंजा स्टेडियम में होने वाला है और यहां के स्टेडियम में इंडियन क्रिकेट टीम ने आज तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह एक अलग चुनौती रहने वाली है।

इन 3 खिलाड़ियों को ड्राप कर सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

तीसरे टी20 मैच से जिन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन, शिवम दुबे और हर्षित राणा हैं। संजू सैमसन की जगह बतौर विकेटकीपर जितेश शर्मा की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। वहीं फिनिशर के रोल के लिए रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है।

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह के 11 में शामिल होने की संभावना है। जबकि बाकि के सभी आठ खिलाड़ी वैसे ही रहने वाले हैं, जो दूसरे मैच में खेलते नजर आए थे। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हो जाता, कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी।

यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने 3 महीने पहले ही चुन लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, अब सिर्फ इन 2 प्लेयर्स के पास रहेगी कमान

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

कुछ ऐसे हैं इन खिलाड़ियों के आंकड़े

बताते चलें कि रिंकू सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 25 पारियों में 550 रन बना रखे हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 42.30 और स्ट्राइक रेट 161.76 का रहा है। अर्शदीप सिंह ने भी गेंदबाजी से झंडे गाड़ रखे हैं। अर्शदीप के नाम 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 101 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

जितेश शर्मा ने भारत के लिए 7 पारियों में 100 रन बनाने का कारनामा किया है। उनका स्ट्राइक रेट 147.05 का रहा है। ऐसे में देखना होगा कि अगर इन तीनों खिलाड़ियों को तीसरे टी20 मुकाबले में मौका मिलता है। तो यह कैसा प्रदर्शन करेंगे।

FAQs

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का तीसरा मैच 2 नवंबर को बेलेरिव ओवल, होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: कप्तान सूर्या का बेस्टफ्रेंड होने की वजह से इस बल्लेबाज को मिलती प्लेइंग 11 में जगह, नहीं तो रणजी खेलने लायक नहीं

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!