Posted inIndia vs Australia

अपनी दिल्ली के Ayush Badoni पर फीदा हुए Coach Gautam Gambhir, Asia Cup से पहले Team India में करवा दी एंट्री

Coach Gautam Gambhir

Gautam Gambhir : कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी (Ayush Badoni) पर पूरा भरोसा जताया है। एशिया कप (Asia Cup) से पहले, Coach Gautam Gambhir के समर्थन ने बदोनी को टीम इंडिया (Team India) की टीम में जगह दिलाई है।

अपने बेबाक स्ट्रोक्स और दबाव में संयम के लिए जाने जाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) और आईपीएल (IPL) में भी अपनी छाप छोड़ी है। उनके चयन को भारत के मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए एक साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। प्रशंसक अब बदोनी को बड़े मंच पर पदार्पण करते देखने के लिए उत्साहित हैं।

Coach Gautam Gambhir के समर्थन से खुले रास्ते

Coach Gautam Gambhir

दिल्ली के होनहार युवा आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने अपने क्रिकेट करियर में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मजबूत समर्थन की बदौलत, इस युवा खिलाड़ी को अब ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है।

यह एशिया कप से ठीक पहले हुआ है, जहां गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम की रणनीति बनाने और योग्य युवाओं को आगे लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने के लिए जाने जाने वाले बदोनी पर Gautam Gambhir का भरोसा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि दिल्ली के इस बल्लेबाज में उच्चतम स्तर पर सफलता पाने के लिए ज़रूरी गुण मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- KL Rahul कप्तान, तो Jadeja उपकप्तान, वेस्टइंडीज से भिड़ने को तैयार हैं भारत के ये 16 धुरंधर खिलाड़ी

आयुष बदोनी का घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में उदय

बदोनी ने घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दोनों में लगातार अच्छे प्रदर्शन के जरिए अपनी प्रतिष्ठा लगातार बनाई है। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का प्रतिनिधित्व करते हुए, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दबाव की परिस्थितियों को अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा परिपक्वता के साथ संभालने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उनकी तेज रन बनाने की क्षमता, साफ-सुथरी बल्लेबाजी और स्वभाव के कारण अक्सर उनकी तुलना अनुभवी फिनिशर्स से की जाती है।

अब तक IPL में बडोनी ने 56 मैच खेले हैं जिसमें 10 बार नॉट आउट रहते हुए उन्होंने 26.8 की औसत से 963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.6 का रहा। उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।

घरेलू क्रिकेट में भी, उन्होंने लंबे प्रारूपों के लिए आवश्यक धैर्य और कौशल का परिचय दिया है, जिससे वे एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी बन गए हैं। इन्हीं गुणों ने चयनकर्ताओं और गंभीर को यह विश्वास दिलाया कि वे ऑस्ट्रेलिया ए जैसी प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ भारत ए के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जो अक्सर भविष्य के सितारों के लिए एक परीक्षा का मैदान होती है।

बडोनी के हालिया फॉर्म की बात करें तो उन्होंने दलीप ट्रॉफी के एक मुकाबले में नाबाद दोहरा शतक जड़ा। 204 रन की उनकी साहसी पारी बदौलत नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।

Australia A के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी सीरीज (Australia A Series) बदोनी के लिए अपनी साख मजबूत करने का सुनहरा मौका होगी। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच हमेशा कड़ी टक्कर के रूप में देखे जाते हैं, क्योंकि ये ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूती और आक्रामकता को दर्शाते हैं। बदोनी के लिए, यह मंच न केवल बेहतरीन गेंदबाजी के सामने उनके कौशल की परीक्षा लेगा, बल्कि उन्हें आगे आने वाली बड़ी चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार भी करेगा।

Gautam Gambhir उनकी प्रगति पर कड़ी नजर रख रहे हैं, और इस सीरीज में बदोनी का प्रदर्शन भविष्य में सीनियर भारतीय टीम में उनके चयन का रास्ता भी खोल सकता है। फिलहाल, India A में उनका चयन उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि है, जो आगे और ऊंचाइयों की ओर जाता दिख रहा है।

Australia A Series के लिए India A टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर ब्रार, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।

वहीं, टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी शामिल किया गया है लेकिन वो सिर्फ दूसरे मैच के उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें- एशिया कप के शुरू होने से पहले गंभीर को आई Shreyas Iyer की याद, मिल गई उन्हें टीम इंडिया में जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!