Posted inIndia vs Australia

कोच का मास्टरस्ट्रोक! नितीश रेड्डी के साथ इस स्टार की भी 15 सदस्यीय टीम में वापसी, अब खेलेगा अंतिम दोनों टी20 मैच

Coach's masterstroke! Along with Nitish Kumar Reddy, this star player also makes a comeback to the 15-member squad and will now play the last two T20 matches.

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 टी20 मैचों में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंजरी की वजह से अवेलेबल नहीं हो सके थे। लेकिन लास्ट दो मैचों के लिए उनकी स्क्वाड में वापसी हो गई है और उनके साथ ही एक अन्य खिलाड़ी की भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्क्वाड में वापसी हो गई है। तो आइए दोनों टीमों के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

इन दो खिलाड़ियों की वापसी

इधर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भारतीय टी20 टीम के स्क्वाड में शामिल कर लिया है। उधर दूसरी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेन ड्वार्शुइस को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। अब यह दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को लास्ट 2 मैचों में जीत दिलाने की कोशिश करते नजर आएंगे। चूंकि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

बराबरी पर खड़ी है सीरीज

Ind vs Aus t20 series
Ind vs Aus t20 series

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) क्रिकेट टीम के बीच जारी 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 टी20 मैचों की समाप्ति के बाद इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर खड़ी है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश के वजह से धुल गया था। मगर दूसरे में ऑस्ट्रेलिया और फिर तीसरे में इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज को काफी रोमांचक बना दिया है। इस सीरीज के अगले दो मुकाबले क्रमशः 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाएंगे। इन दोनों मैचों के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सामने आ चुकी है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे कोच गंभीर, अब तक नहीं दिया प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका

कुछ ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम का स्क्वाड पूरी तरह से सैम ही है बस इसमें से कुलदीप यादव को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत भारत भेज दिया गया है और नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो गई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में कई बदलाव हुए हैं।

इस समय ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में कप्तान मिशेल मार्श, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस के अलावा तनवीर संघा, एडम ज़म्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा की प्लेइंग 11 में इनमें से कौन-कौन खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे और लास्ट के दो मैचों में किसकी जीत होगी।

अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, तनवीर संघा, एडम ज़म्पा, महली बियर्डमैन, बेन ड्वार्शुइस और ग्लेन मैक्सवेल।

इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

FAQs

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच कब और कहां होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच 6 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का लास्ट मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: कुलदीप के बाद इन 2 प्लेयर्स की भी IND vs AUS सीरीज से छुट्टी, नहीं खेलेंगे अंतिम 2 टी20 मैच, हेड कोच ने घरेलू क्रिकेट खेलने भेजा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!