Australia T20I Series: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जिसका आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 जुलाई तक खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ सफेद गेंद की सीरीज खेलना है, जिसके लिए अभी से ही टीम सेलेक्शन पर विचार किया जा रहा है।
अभी से ही बीसीसीआई खिलाड़ियों को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर इसमें मौका दे सकती है। सीरीज से पहले ही रिपोर्ट्स का कहना है कि सीसीआई ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20I Series:) के लिए आईपीएल 3 साइलेंट किलर खिलाड़ियों का कमबैक करा सकती है। सूर्या की कप्तानी में 16 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे।
अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी टीम इंडिया
पाकिस्तान के बाद अगर भारत की चीर प्रतिद्वंदी किसी टीम को माना जाता है तो वह है ऑस्ट्रेलियाई टीम। कई बार दोनो टीमों को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में आपस में भिड़ते देखा गया है। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी है, फिर चाहे वह 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हो या फिर 2023 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल। दोनो ही बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी।
लेकिन अब एक बार फिर से फैंस दोनो टीमों के एक बार फिर से आमने सामने देखेंगे। अब दोनो टीमों को अक्टूबर में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। जिसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20I series) का आगाज 29 अक्टूबर से होगा जोकि 8 नवंबर तक खेला जाएगा।
IPL के 3 धुरंधरों का हो सकता है कमबैक
यह सीरीज दोनो टीमों के लिए बेहद अहम हो सकता है, क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेंगी। इसी सोच के साथ बीसीसीआई इस सीरीज में आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले 3 खिलाड़ियों की इसमें वापसी करा सकती है। बता दें अय्यर और राहुल लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं।
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल खूब धमाल मचाया है। जिस कारण सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में इन खिलाड़ियों की वापसी करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, IPL के 5 तगड़े फिनिशर को मौका
IPL 2025 में मचाया धमाल
बता दें इस साल अय्यर, राहुल और सिराज तीनो ने ही बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। जहां एक ओर श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया और इतना ही नहीं बल्कि उनके बल्ले ने आईपीएल में खूब धमाल भी मचाया था। श्रेयस ने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए थे वहीं इसके केएल की बात की जाए तो राहुल ने भी 13 मैच में 53.90 की औसत से 539 रन बनाए थे। साथ ही एक शतक भी जड़ा था। अंत में सिराज की बात की जाए तो सीरीज इस साल 15 मैच में गुजरात टाइटंस के लिए 16 विकेट चटकाए थे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20- 02 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20- 06 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पांचवा टी20- 08 नवंबर, ब्रिस्बेन
Australia T20I Series के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह लेखक की द्वारा बनाई गई संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: आयरलैंड में होने वाले 3 टी20I मैचों के लिए टीम का ऐलान, बोर्ड ने 23 वर्षीय स्टार गेंदबाज को नियुक्त किया कप्तान